शिक्षक कोई साधारण व्यक्ति नहीं होता, समाज का आइना होता है। शिक्षक विकास
की धूरी का रोडमैप तैयार करके देश व समाज को सौंपता है। यह बात विचार
पूर्व कर्मचारी एवं इनेलो नेता रणसिंह श्योराण ने मास्टर महेंद्र सिंह
श्योराण की सेवानिवृत्ति पर कहे।
मा.महेंद्र सिंह 27 वर्ष तक अध्यापन कार्य करने के बाद शनिवार को चैहड़
कलां के स्कूल से सेवा मुक्त हुए हैं। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व
वरिष्ठ नागरिकों ने शिक्षक की सेवाकाल की यादों का स्मरण करवाया और एक
आदर्श शिक्षक बताया। इस मौके पर महीपाल पिलानिया,वेदप्रकाश पूनिया, रोहताश,
इन्द्र सिंह, सोनू, विक्रम, संदीप, विकास, केके पिलानिया मौजूद थे।