; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला सिरसा कार्यकारिणी की ओर से शिक्षकों व छात्रहित की मांगों को लेकर जिला महासचिव इंद्र जाखड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला मीडिया प्रभारी गोविल सिसोदिया ने बताया कि मांग पत्र में नीलम रानी बनाम हरियाणा सरकार एवं वित्त विभाग के पत्र दिनांक 21 नवंबर 2017 के अनुसार वरिष्ठ कर्मचारियों का वेतन कनिष्ठ कर्मचारियों के समान करवाकर लाभ देने बारे पत्र जारी करना, अध्यापकों के स्थायीकरण व वरिष्ठता सूची को जारी करना, पदोन्नति केसों में वर्ष 2013 व 2016 से व्यक्तिगत फाइलों को जल्द से जल्द मंगवाकर अध्यापकों के एसीपी केसों आदि का निपटारा करना, एमआईएस से संबंधित दिक्कतों का निपटान करना, गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णत: मुक्त करना, कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए सिटीजन चार्ट जारी करना, पिछले वित्त वर्ष व वर्तमान वित्त वर्ष में वर्दी व अन्य छात्रवृत्तियों से वंचित रहे विद्यार्थियों की राशि जारी करना, सीएचटी केंद्र व एबीआरसी क्लस्टर के विद्यालय समान करना ताकि संप्रेषण प्रणाली प्रभावी ढंग से हो सकें, अध्यापकों का छह माह का वेतन अग्रिम जारी करना, बिजली बिलों की राशि का भुगतान करना व एलटीसी का बजट जारी करना आदि मांगों को ज्ञापन शामिल किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा द्वारा मौके पर ही छह माह अग्रिम वेतन का पत्र जारी करना, एलटीसी 2035 तक का बजट जारी करना व स्कूल के बिजली बिलों का निपटारा मौके पर कर दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे।

UPTET news