गुरुग्राम। जिले के स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने
48 जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति दी है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में
काउंसिलिंग का आयोजन हुआ। जिसमें इन शिक्षकों को हेडमास्टर बना दिया गया।
जिला
मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता द्वारा शिक्षकों को पदोन्नति का पत्र दिया
गया। उन्होंने बताया कि इन पदों के खाली होने की वजह से दूसरे शिक्षकों को
अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। इससे काम प्रभावित हो रहे थे। इस समय जिले
में 55 हेडमास्टरों के पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इन खाली पदों
के संबंध में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।