प्रदेश के 52 साल के इतिहास में किसी सरकार ने इतने रेगुलर टीचर भर्ती नहीं
किए जितने भाजपा की वर्तमान सरकार ने भर्ती किए हैं। अब जल्दी ही
अध्यापकों की ओर भर्ती होने जा रही है। सरकार राजकीय विद्यालयों को सुदृढ़
करने के लिए कारगर कदम उठा रही है। नतीजन राजकीय विद्यालयों में छात्रों की
संख्या लगातार बढ़ रही है।
यह बात शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बुधवार देर सायं तोशाम
में स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (आवासीय) में कही। शिक्षा
मंत्री ने इस दौरान आठवीं तक के बालिका विद्यालय को इसी सत्र से बाहरवीं
तक अपग्रेड किए जाने की भी घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा
क्षेत्र में लागू की गई स्थानांतरण नीति इतनी कारगर साबित हुई है कि देश के
11 प्रांतों की सरकारों ने हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुसरण किया है।
पहले जहां अध्यापकों को विद्यायकों व ठोलेदारों के चक्कर काटने पड़ते थे।
अब इस तबादला नीति से अध्यापकों की परेशानी खत्म हो गई है। उन्होंने बताया
कि अध्यापन कार्य मात्र एक व्यवसाय न होकर समाज में उच्च सम्मान का कार्य
है। उन्होंने बताया कि मुझे गर्व है कि मैं भी एक शिक्षक रहा हूं। उन्होंने
बताया कि मां-बेटी हमारी मर्यादा हैं, मर्यादा पर कोई आंच डालता है तो वह
असहनीय है। रावण और दुर्योधन का अंत इसके उदाहरण हैं। इससे पूर्व शिक्षा
मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में त्रिवेणी लगाकर लोगों से अधिक से अधिक
पौधारोपण की अपील की। शिक्षा मंत्री ने राखी के राष्ट्रीय कार्यक्रम अवसर
पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए चयनित बालिका विद्यालय
की दस छात्राओं को भी आशीर्वाद दिया। शिक्षा मंत्री ने बालिका विद्यालय की
छात्राओं के बीच अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व
विधायक घनश्याम दास सर्राफ, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, निगरानी
कमेटी चेयरमैन रविंद्र बापाेड़ा, रितिक वधवा, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक
राम अवतार शर्मा, टेकचंद शर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी राजमल, खंड विकास एवं
पंचायत अधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा, प्राचार्य परमेश्वर शर्मा, अजीत श्योराण,
प्राचार्य केके शर्मा, प्राचार्य संजय मिश्रा अादि उपस्थित थे।