; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की भर्ती का निकाला विज्ञापन, तीन वर्ष में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं

रोहतक |टीजीटी-पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती की मांग को पूरा कराने के मुद्दे पर शुक्रवार को मीटिंग हुई। इसमें फैसला लिया कि तीन वर्ष से मांगों को पूरा न करने वाली सरकार को जगाने के लिए 29 को भाजपा के सभी सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा।
ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि वर्ष 2015 में सरकार के अाने के बाद विभिन्न विषयों के 12 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए थे, लेकिन 3 वर्ष बीतने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। लगातार संघर्ष किए जाने के बाद एचएसएससी ने धीमी गति से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कराई। संगठन की मांग है कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कराने के साथ ही साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया जाए। चेतावनी दी कि सुनवाई नहीं हुई तो प्रतिनिधिमंडल 19 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली स्थित आवास पर ज्ञापन देगा। मीटिंग में नरेंद्र, प्रियव्रत, अनिल मौजूद रहे।


UPTET news