राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की झज्जर जिला इकाई ने डाइट में जेबीटी
कोर्स बंद करने के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने
शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नोरबाजी की। नेतृत्व जिला प्रधान
सुधीर दलाल ने किया।
उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें सभी प्राथमिक शिक्षकों ने एक स्वर
में मांग की कि डाइट में जेबीटी कोर्स के लिए दाखिले बंद न किए जाएं,
क्योंकि इससे निजी करण को बढ़ावा मिलेगा। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में
सरकारी शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा चार गुना अधिक फीस वसूली जाती है। इससे
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। वे प्रतिभावान
होते हुए भी आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण जेबीटी शिक्षक बनने का
कोर्स नहीं कर पाएंगे।
बेरोजगारी को
बढ़ावा मिलेगा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जेबीटी कोर्स बंद किए जाने से छात्रों
के साथ अन्याय होगा। बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा। प्रदर्शन में जिला
महासचिव रमेश दहिया, जिला संरक्षक संजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष सतपाल
भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश सुहाग, उपप्रधान मनोज कुमार, बहादुरगढ़ खंड
प्रधान नरेंद्र सांगवान, झज्जर खंड प्रधान रामकरण अहलावत, बेरी खंड प्रधान
नरेश अहलावत, मातनहेल खंड प्रधान राकेश लांबा, साल्हावास खंड प्रधान
प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
5 को मातनहेल में लगेगा रक्तदान शिविर
जिला प्रधान सुधीर दलाल ने बताया कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
हरियाणा की झज्जर इकाई 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मातनहेल के राजकीय
प्राथमिक पाठशाला में रक्तदान शिविर लगाएगी। इस संबंध में बैठक कर रणनीति
बनाई गई।