फतेहाबाद | सरकारी संस्थान डाइट में जेबीटी दाखिला बंद करने के विरोध में
प्राथमिक शिक्षकों ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले
फतेहाबाद में धरना दिया।
जिलेभर से सैंकड़ों शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन में
भाग लिया। धरने की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान विकास टुटेजा ने की। धरने
के बाद संघ की राज्य कार्यकारिणी के मीडिया सलाहकार पवन सुन्दरखेड़ा के
पिता धर्म सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया।