नाहन। सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों (जेबीटी) के विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी। इन पदों को भूतपूर्व सैनिकों/ स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों और दिव्यांग कोटे के तहत बैचवाईज अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।
सिरमौर में उप-निदेशक प्रारिम्भक शिक्षा उमेश बहुगुणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2018 को सुबह 10 बजे कांउसलिंग के लिए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। गैरहाजिर अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए उपयुक्त नहीं माना जाएगा।
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जरूरी योग्यता
कांउसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने जेबीटी या इसके समकक्ष तथा जेबीटी/टीईटी/डीएलएड/ बीएलएड परीक्षा/जेबीटी टेट पास किया हो।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
सामान्य वर्ग के हैं 12 पद
काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 12 जिनमें 6 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, 04 पद श्रवण बाधित, 02 पद दृष्टि बाधित, अन्य पिछडा वर्ग के 04 पद जिनमें 01 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, 01 पद शारारिक दिव्यांग, 01 पद दृष्टि बाधित, 01 पद स्वतन्त्रता सैनानियों के आश्रित, अनुसूचित जाति वर्ग के 04 पद जिनमें 02 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, 02 पद शारारिक दिव्यांग के भरे जाएंगे।