रोडवेज यूनियनों की हड़ताल के बीच प्रदेश सरकार ने फतेहाबाद के महाप्रबंधक
राहुल मित्तल का तबादला कर दिया है। जबकि ट्रैफिक मैनेजर (टीएम) का
कार्यभार अब एसपीओ कुलदीप जांगड़ा को दिया गया है। अब फतेहाबाद रोडवेज जीएम
का अतिरिक्त कार्यभार सिरसा सिटीएम देखेंगे।
वहीं दूसरी मंगलवार को 32 बसों
का संचालन किया गया। नए भर्ती हुए 14 रोडवेज चालकों ने मंगलवार को अपना
कार्यभार संभाल लिया। 14 में से 5 चालकों को टोहाना सब डिपो में नियुक्त
किए गए हैंै। वहीं सरकार के आदेश के बाद रोडवेज के अधिकारियों ने
आउटसोर्सिंग के तहत मंगलवार देर शाम डीसी रेट पर 30 ड्राइवर रखे लिए हैं और
रात को ही उनका ड्राइविंग टेस्ट ले लिया। ताकि बुधवार सुबह बे बसें चला
सकें।
रोडवेज कर्मचारियों की यूनियनों के आह्वान पर चल रही हड़ताल के 8वें
दिन भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी के
यात्रियों को बस सुविधा नहीं मिल रही है। मजबूरन भटकना पड़ रहा है। मंगलवार
को 32 बसें चलाई गई। इसमें से 12 रोडवेज, हायर की गई 9 स्कूल बसें व 11
निजी बसों के माध्यम से सेवाएं दी गई। रोडवेज बसें हिसार-सिरसा,
भट्टूकलां-चौपटा व टोहाना रूट पर चलाई गई। प्रदेश सरकार के एक्शन मोड में
होने के चलते रोडवेज अधिकारियों में खामोशी छा गई है। कार्रवाई के डर से
अधिकारी अपनी सीट पर बैठने और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
शिक्षक 26 को करेंगे सामूहिक अवकाश
हरियाणा शिक्षक तालमेल कमेटी की बैठक पटवार भवन में हुई। जिसकी
अध्यक्षता हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राम सिंह व मास्टर वर्ग
एसोसिएशन से रामेश्वर दास ने संयुक्त रूप से की। बैठक का संचालन हरियाणा
विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरजीत दुसाद व राजकीय प्राथमिक
शिक्षक संघ के जिला प्रधान विकास टुटेजा ने संयुक्त रूप से की। शिक्षक
तालमेल कमेटी के आह्वान पर जिलेभर के शिक्षक 26 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश
पर रहकर रोडवेज आंदोलन का समर्थन करेंगे।
नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को नगरपरिषद के
कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में झाडू प्रदर्शन
किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के उपप्रधान सत्यवान टाक ने की व संचालन
सचिव राजाराम टाक ने किया। सिंचाई भवन परिसर भोड़ियाखेड़ा में हुई बैठक की
अध्यक्षता रण सिंह लेखा लिपिक ने की व संचालन सतीश वधवा ने किया। सिंचाई
विभाग के कर्मचारी 25 को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पुलिसकर्मी व चालक बोले खटारा बसें चलवा रहे हैं
संजय आहूजा | फतेहाबाद
एक ओर जहां बसों की दिक्कत है वहीं एक पुलिसकर्मी व एक चालक ने भास्कर
को बताया कि रोडवेज के कुछ अधिकारी उन्हें खराब बसें दे रहे हैं। वहीं
स्कूलों की बसों की ड्यूटी लगाने वाले रोडवेज कर्मचारी किलोमीटर में गड़बड़ी
कर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान पुलिसकर्मियों को बसें चलाने का
काम दिया गया। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने बताया कि राेडवेज के अधिकारी जो
बसों ड्यूटी लगाते हैं, वह हमें पुरानी, खटारा बसें दे रहे हैं। जिससे
उन्हें काफी परेशानी हाेती है। इस पुलिसकर्मी ने बताया कि दो दिन पहले भी
उसे रोडवेज की पुरानी बस सौंप दी गई। जब स्टार्ट करने लगा तो वह सही नहीं
चल रही थी। मैंने ड्यूटी लगाने वाले को बताया तो उसने कहा कि यह बस ले जाओ,
जहां बंद हो जाए, वहां छोड़ देना। मैं बस लेकर चल पड़ा। सिरसा बस लेकर जा
रहा था। 50 से ज्यादा सवारियां थी। दरियापुर पुल के पास गाड़ी बंद हो गई।
मैंने रोडवेज अधिकारियों को सूचना दी तो उन्होंने कहा सवारियों को वहीं
उतार दो और बस लेकर आ जाओ। मंगलवार को फिर से पुरानी खटारा बस दे दी। मैंने
उसे चलाने से मना कर दिया। मैं अपनी ड्यूटी वापस पुलिस ऑफिस में करा रहा
हूं। यह कर्मचारी तो जानबूझ कर खराब बसें दे रहे हैं ताकि हमें बदनाम कर
सकें।
प्राइवेट बस के चालक रहे युवक ने बताया कि उसकी ड्यूटी भी रोडवेज बस
चलाने की लगाई। मैं बस लेकर चल पड़ा। हिसार के रास्ते में ही ब्रेक में
दिक्कत आने लगी। देखा तो ब्रेक मोबिल खत्म था। मैंने फतेहाबाद बस स्टैंड
फोन किया तो मुझे कहा गया कि जहां मिस्त्री मिले, ठीक करा लेना। एक स्कूल
संचालक ने बताया कि उनकी एक वैन 125 किलोमीटर चलीं लेकिन रोडवेज ने 108
किलोमीटर बताया जो गलत है।