; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणाः शिक्षक ने बोर्ड पर लिखा ‘अलविदा बच्चों’ और कलासरूम में ही जहर खाकर दे दी जान

हरियाणा के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टीचर ने ब्लैकबोर्ड पर ‘अलविदा बच्चों’ लिखा और कैंपस में ही जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना रेवाड़ी के गांव जैनाबाद की है। यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हिन्दी विषय के अध्यापक ने स्कूल परिसर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया।

जहर खाने से पहले शिक्षक ने सातवीं कक्षा के बच्चों के सामने बोर्ड पर चाक से अलविदा बच्चों लिखा और उन्हें के सामने जहर खा लिया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर स्टाफ के सदस्य दौड़े आए और टीचर को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि शिक्षक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, लेकिन उसके परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में एक मामला बताया है, जो सुसाइड करने की वजह हो सकता है। खोल थाना पुलिस ने मृतक के भाई राजकुमार की शिकायत पर निमोठ निवासी प्रवीण के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

UPTET news