; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अध्यापकाें के लिए नई तबादला नीति, सात वर्ष से ज्यादा एक स्‍कूल में नहीं रहेंगे

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल ने शिक्षकों की नई तबादला नीति पर मोहर लगा दी है।इसके तहत अब शिक्षक एक स्‍कूल में सात साल से अधिक समय तक तैनात नहीं रहेंगे।

लागू हुई ये व्यवस्था तो 2 लाख शिक्षकों की चली जाएगी नौकरी, SC में सुनवाई कल

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के नए  गाइडलाइंस के चलते हजारों शक्षकों की नौकरी जा सकती है. लिहाजा देश भर के टीचर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

AICTE के नए गाइडलाइंस से 2 लाख शिक्षकों की जा सकती है नौकरी

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के नए गाइडलाइंस के चलते हजारों शक्षकों की नौकरी जा सकती है. लिहाजा देश भर के टीचर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

तो 12 वीं के बाद ही खुलेगी शिक्षक बनने की राह!

नई दिल्ली। डाक्टर और इंजीनियर की तरह छात्र अब 12 वीं के बाद शिक्षक भी बन सकेंगे। इसके लिए उन्हें सीधे बीएड में प्रवेश दिया जाएगा। देश में अच्छे शिक्षकों को तैयार करने के लिए सरकार एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम शुरु करने की तैयारी में है। जो चार साल का होगा।

मानव संसाधन के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूजीसी- एचआरडी की ओर से संचालित तीसरे विशिष्ट शीतकालीन पुनश्चर्या कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि मानव संसाधन का विकास शिक्षकों के सार्थक योगदान के बिना सम्भव नहीं है।

UPTET news