; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के करीब पांच हजार पदों की भर्ती प्रभावित

हिसार| शिक्षक वर्ग की भर्ती में खाली पड़े विभिन्न आरक्षित पदों को सामान्य वर्ग से भरने की मांग पर संबंधित उम्मीदवारों ने शुक्रवार को एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान कुलदीप काजला ने किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि टीजीटी व पीजीटी शिक्षक भर्ती में एसबीसी आरक्षण रद्द होने की वजह से एसबीसी आरक्षण के सभी पद रिक्त हैं।
वहीं दूसरी तरफ ईबीपीजीसी के भी कई पद रिक्त पड़े हैं, जिनके लिए चयन आयोग को अभी तक पात्र उम्मीदवार नहीं मिले है। ईएसएम कैटेगरी के भी पद रिक्त हैं। इसलिए उक्त वर्गों के लिए आरक्षित पदों को अनारक्षित, सामान्य वर्ग से भरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस मामले में अभी तक कोई सशक्त कदम नहीं उठाया गया है, जिसके चलते शिक्षकों के करीब पांच हजार पदों की भर्ती प्रभावित हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पर जल्द संज्ञान लेते हुए संबंधित उम्मीदवारों को राहत प्रदान करे। इस मौके पर महाबीर भ्याण, रविंद्र बूरा, सतीश बूरा, रणधीर जांगड़ा, राममेहर, प्रवीन चहल, राजेंद्र काजला मौजूद रहे।

UPTET news