; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पंजाब लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में अनेक पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, आवेदन फीस- निःशुल्क

जॉब्स डेस्क। अगर आप शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल, हेडमास्टर एवं अन्य के 864 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें।
योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से PG / Bachelor / B.Ed होना आवश्यक है।
पदों की संख्या- 864 
पदों का नाम- प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी
उम्र सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तक मान्य होगी और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी।
अंतिम तिथि- 09 अप्रैल 2019
वेतन - चयनित उम्मीदवारों को विभाग के नियमानुसार 10,300 - 34,800 रूपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
फीस- इस नौकरी में इन पदों पर आवेदन करने के लिए फीस निःशुल्क है।

चयन- इस नौकरी में चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

UPTET news