; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

आवेदन, सात अप्रैल की ली जाएगी परीक्षा Dainik BhaskarMar 20, 2019, 04:35 AM IST

गरीब छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए 134 ए नियम के तहत चार अप्रैल तक आवेदन फार्म खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे।
सात अप्रैल को सरकारी स्कूल में परीक्षा ली जाएगी। बीपीएल कार्ड धारक व गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के बच्चों के लिए नियम 134 ए के तहत इनके दाखिले निजी स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में दस प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके लिए आवेदक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चार अप्रैल तक अपने आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। पांच अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छात्रों की लिस्ट लगा दी जाएगी। सात अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 11 अप्रैल को इनका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सभी निजी स्कूलों से छात्रों की संख्या ली जा रही है। गरीबी रेखा व बीपीएल के छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

UPTET news