; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

10 स्कूलों हुए अपग्रेड, इसी सत्र से मिलेगा लाभ

सिरसा| हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने जिला के 10 राजकीय स्कूलों को अपग्रेड कर दिया है। इन स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से दाखिला के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही ढांचागत सुविधा के लिए बजट भी जारी कर दिया है।


शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सरकार ने 10 स्कूलों को अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है। इनमें 8 स्कूलों को हाई से सीनियर सेकेंडरी जबकि दो स्कूलों को मिडिल से सीनियर सेकेंडरी बनाया गया है। इसी शिक्षा सत्र से इनमें दाखिला दिया जा सकता है। अपग्रेड होने के बाद स्कूलों में नए पद भी सृजित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि जिला के ओटू,झोरड़ रोही, चोरमारखेड़ा, नकौड़ा, मठदादू, ममेराकलां, जलालआना, नीमला, नटार और अरनियांवाली स्थित स्कूलों को अपग्रेड करने संबंधी विभागीय पत्र आ गया है।

UPTET news