नियम 134 ए के तहत शिक्षा विभाग ने 31 मई तक सभी छात्राें का स्कूलाें में
दाखिला करवाने वायदा किया था। लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक अपने इस वायदे काे
पूरा नहीं कर सका।
विभाग ने अभिभावकाें काे भी आश्वासन दिया था, कि 31 मई तक सभी छात्राें के स्कूलाें में दाखिले के बाद दूसरी लिस्ट के लिए 1 जून काे पाेर्टल खाेला जाएगा, लेकिन प्रशासन ने इस कार्य में दाे दिन की देरी कर दी अाैर साेमवार शाम 4 बजे जाकर विभाग की अाेर से पाेर्टल काे खाेला गया। इस कारण छात्राें अाैर उनके अभिभावकाें काे परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है, कि विभाग ने पहले चरण में जितने छात्राें काे सीटें अलाॅट की थी। उसमें से अभी तक केवल अाधे ही छात्राें ने स्कूलाें मेंं दाखिला लिया, जबकि बाकी छात्र अपना स्कूलाें दाखिला ही नहीं करवा सके थे।
साेमवार काे शाम 4 बजे से खुला पाेर्टल|विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियाें एंव संबंधित अधिकारियाें काे पत्र लिखकर बताया कि दूसरी लिस्ट के लिए छात्राें के स्कूल चयन की प्रक्रिया साेमवार शाम 4 बजे के बाद शुरू हाेगी। यह प्रक्रिया 6 जून काे रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इसके बार 7 जून काे शाम 8 बजे दूसरी लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। इस लिस्ट में जिन छात्राें का नाम अाएगा केवल उन्हीं छात्राें काे स्कूलाें में दाखिला दिया जाएगा। वहीं जिन अभिभावकाें ने अभी तक अपने बच्चाें का दाखिला स्कूलाें में नहीं करवाया है। इसके लिए www. schooleducationharyana.com बनाई गई है। जिसपर वह 134-ए लिंक क्लिक करेंगे। इसके बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगें अाैर बाद में रिज्यूम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जाने बाद उनके मोबाइल पर अाेटीपी आएगा, अाेटीपी डालने के बाद स्कूल लिस्ट ओपन हो जाएंगी। जिसमें 15 स्कूल भरे जा सकते हैं अाैर साथ ही यह भी पता चल जाएगा की स्कूलाें में सीट कितनी है।
ब्लाॅक टू में 543 में से 247 छात्राें ने लिया दाखिला| अमाेलक पब्लिक स्कूल में 1, एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8, अाशा राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13, बीपीसी जैन में 5, बीपीएस में 16, सेंसिल काॅनवेंट में 11, डीसी माॅडल में 8, डीएवी पब्लिक रीवर साइड 16, डीपीएस 5, एलेरा काॅन्वेंट में 5, फादर इंटरनेशनल 1, गेप्स स्कूल 4, जीएमएन स्कूल 6, लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक 3, लाॅर्ड महावीर जैन 13, एम एम इंटरनेशनल 4, मेजर अारएन कपूर 10, मिक्की माॅडल 13, मांइड ट्री 49, पीकेअार जैन में 1, सरस्वती विद्या निकेतन 13, स्प्रिंग फिल्ड स्कूल 9, टेंडर हार्ट 15, एसडी विद्या 12 व अन्य स्कूलाें में 543 में से 247 छात्राें का दाखिला हुअा है।
विभाग ने अभिभावकाें काे भी आश्वासन दिया था, कि 31 मई तक सभी छात्राें के स्कूलाें में दाखिले के बाद दूसरी लिस्ट के लिए 1 जून काे पाेर्टल खाेला जाएगा, लेकिन प्रशासन ने इस कार्य में दाे दिन की देरी कर दी अाैर साेमवार शाम 4 बजे जाकर विभाग की अाेर से पाेर्टल काे खाेला गया। इस कारण छात्राें अाैर उनके अभिभावकाें काे परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है, कि विभाग ने पहले चरण में जितने छात्राें काे सीटें अलाॅट की थी। उसमें से अभी तक केवल अाधे ही छात्राें ने स्कूलाें मेंं दाखिला लिया, जबकि बाकी छात्र अपना स्कूलाें दाखिला ही नहीं करवा सके थे।
साेमवार काे शाम 4 बजे से खुला पाेर्टल|विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियाें एंव संबंधित अधिकारियाें काे पत्र लिखकर बताया कि दूसरी लिस्ट के लिए छात्राें के स्कूल चयन की प्रक्रिया साेमवार शाम 4 बजे के बाद शुरू हाेगी। यह प्रक्रिया 6 जून काे रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इसके बार 7 जून काे शाम 8 बजे दूसरी लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। इस लिस्ट में जिन छात्राें का नाम अाएगा केवल उन्हीं छात्राें काे स्कूलाें में दाखिला दिया जाएगा। वहीं जिन अभिभावकाें ने अभी तक अपने बच्चाें का दाखिला स्कूलाें में नहीं करवाया है। इसके लिए www. schooleducationharyana.com बनाई गई है। जिसपर वह 134-ए लिंक क्लिक करेंगे। इसके बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगें अाैर बाद में रिज्यूम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जाने बाद उनके मोबाइल पर अाेटीपी आएगा, अाेटीपी डालने के बाद स्कूल लिस्ट ओपन हो जाएंगी। जिसमें 15 स्कूल भरे जा सकते हैं अाैर साथ ही यह भी पता चल जाएगा की स्कूलाें में सीट कितनी है।
ब्लाॅक टू में 543 में से 247 छात्राें ने लिया दाखिला| अमाेलक पब्लिक स्कूल में 1, एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8, अाशा राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13, बीपीसी जैन में 5, बीपीएस में 16, सेंसिल काॅनवेंट में 11, डीसी माॅडल में 8, डीएवी पब्लिक रीवर साइड 16, डीपीएस 5, एलेरा काॅन्वेंट में 5, फादर इंटरनेशनल 1, गेप्स स्कूल 4, जीएमएन स्कूल 6, लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक 3, लाॅर्ड महावीर जैन 13, एम एम इंटरनेशनल 4, मेजर अारएन कपूर 10, मिक्की माॅडल 13, मांइड ट्री 49, पीकेअार जैन में 1, सरस्वती विद्या निकेतन 13, स्प्रिंग फिल्ड स्कूल 9, टेंडर हार्ट 15, एसडी विद्या 12 व अन्य स्कूलाें में 543 में से 247 छात्राें का दाखिला हुअा है।