पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी एक तरफ तो शिक्षा विभाग छिन जाने से काफी
आहत हैं। वहीं उन्हें दूसरा झटका प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री विजय इंदर
सिंगला ने दिया है। सोनी ने विभाग बदले जाने से पहले करीब 300 टीचरों के
तबादले की सिफारिश कर दी थी लेकिन सिंगला ने पद संभालते ही उनके द्वारा की
गई सिफारिश को यह कहते हुए रोक दिया है कि यह सरकार की नीति के विपरीत है।
सिंगला के इस तौर तरीके से सोनी नाराज हो गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री ने अब
मेडिकल शिक्षा विभाग सौंपा है, जिससे नाराज होकर उन्होंने अब तक विभाग का
कामकाज ही नहीं संभाला। सिंगला का यह भी कहना है कि सोनी ने तबादलों की
सिफारिश 6 जून को भेजी, जिस दिन मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बाद
मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे।