; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पंजाब में अब 300 शिक्षकों के तबादले पर दो मंत्रियों में ठनी, एक ने दी मंजूरी तो दूसरे ने लगाई रोक

पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी एक तरफ तो शिक्षा विभाग छिन जाने से काफी आहत हैं। वहीं उन्हें दूसरा झटका प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने दिया है। सोनी ने विभाग बदले जाने से पहले करीब 300 टीचरों के तबादले की सिफारिश कर दी थी लेकिन सिंगला ने पद संभालते ही उनके द्वारा की गई सिफारिश को यह कहते हुए रोक दिया है कि यह सरकार की नीति के विपरीत है।

सिंगला के इस तौर तरीके से सोनी नाराज हो गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री ने अब मेडिकल शिक्षा विभाग सौंपा है, जिससे नाराज होकर उन्होंने अब तक विभाग का कामकाज ही नहीं संभाला। सिंगला का यह भी कहना है कि सोनी ने तबादलों की सिफारिश 6 जून को भेजी, जिस दिन मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे।

UPTET news