आपने बिहार के सुपर-30 का नाम तो सुना ही होगा. कुछ इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार मेधावी छात्रों को उनके आगे के स्टेप के लिए तराशने का काम करेगी. इसके लिए सरकार ने सुपर-100 प्रोग्राम बनाया है. सरकार की कोशिश है कि पैसे की कमी से मेधावी छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो. इन युवाओं की उड़ान जारी रहे. इसके लिए सरकार एक परीक्षा करवाने जा रही है,
जिसे पास करने वालों को आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए फ्री कोचिंग करवाएगी. यानी ऐसे बच्चों को नीट और आईआईटी-जेईई के लिए कोचिंग दी जाएगी. उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार ही वहन करेगी. यही नहीं इन छात्र-छात्राओं को फ्री यातायात की सुविधा भी मिलेगी. ये बच्चे महीने में 3 बार फ्री में सफर भी कर पाएंगे.
दरअसल, हरियाणा में यह चुनावी साल है, अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार युवाओं और उनके अभिभावकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए पहले लिखित परीक्षा 10 जून को होनी थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. टेस्ट के लिए जल्द ही नई तारीख की सूचना जारी होगी.
सुपर-100 प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जिनके 10वी में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए हों. यह हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग का प्रोग्राम है. इसके तहत परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. परीक्षा पास करने वाले 225 छात्र चयनित किए जाएंगे. यही विद्यार्थी सुपर 100 योजना का लाभ ले पाएंगे. चयनित छात्र-छात्राओं को 2 वर्ष तक जेईई और नीट की तैयारी के लिए कोचिंग मिलेगी.
इनमें से 125 छात्रों को रेवाड़ी के सरकारी विद्यालय में दाखिला दिलाया जाएगा और यहीं से उनको 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. इसके आलावा बचे हुए 100 छात्रों को करनाल के स्कूल में दाखिला मिलेगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी अच्छी ट्रेनिंग लेकर खुद को अगली स्टेप के लिए तैयार कर पाएं.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों सबके लिए काम कर रही है. सरकार चाहती है कि प्रतिभावान छात्र-छात्राएं किसी भी सूरत में पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई न छोड़ें. इसलिए इस प्रोग्राम को लेकर आई है.
जिसे पास करने वालों को आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए फ्री कोचिंग करवाएगी. यानी ऐसे बच्चों को नीट और आईआईटी-जेईई के लिए कोचिंग दी जाएगी. उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार ही वहन करेगी. यही नहीं इन छात्र-छात्राओं को फ्री यातायात की सुविधा भी मिलेगी. ये बच्चे महीने में 3 बार फ्री में सफर भी कर पाएंगे.
दरअसल, हरियाणा में यह चुनावी साल है, अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार युवाओं और उनके अभिभावकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए पहले लिखित परीक्षा 10 जून को होनी थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. टेस्ट के लिए जल्द ही नई तारीख की सूचना जारी होगी.
सुपर-100 प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जिनके 10वी में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए हों. यह हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग का प्रोग्राम है. इसके तहत परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. परीक्षा पास करने वाले 225 छात्र चयनित किए जाएंगे. यही विद्यार्थी सुपर 100 योजना का लाभ ले पाएंगे. चयनित छात्र-छात्राओं को 2 वर्ष तक जेईई और नीट की तैयारी के लिए कोचिंग मिलेगी.
इनमें से 125 छात्रों को रेवाड़ी के सरकारी विद्यालय में दाखिला दिलाया जाएगा और यहीं से उनको 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. इसके आलावा बचे हुए 100 छात्रों को करनाल के स्कूल में दाखिला मिलेगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी अच्छी ट्रेनिंग लेकर खुद को अगली स्टेप के लिए तैयार कर पाएं.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों सबके लिए काम कर रही है. सरकार चाहती है कि प्रतिभावान छात्र-छात्राएं किसी भी सूरत में पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई न छोड़ें. इसलिए इस प्रोग्राम को लेकर आई है.