; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 95 पदों की भर्ती रोस्टर अनुसार न निकालने का आरोप

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 95 पदों की भर्ती रोस्टर अनुसार न निकालने का आरोप लगाकर छात्र संगठन डॉ. बीआर अंबेडकर स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव सभ्रवाल और प्रधान रामलाल ने डिप्टी सीएम के नाम ज्ञापन भेजा है।


राजीव सभ्रवाल ने कहा कि केयू के कई विभागों के आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग दोनों की रिक्तियां सही नहीं निकाली गई। उन्होंने कहा कि कई विभागों में बैकलॉग लंबे समय से नहीं भरा गया। इन रिक्तियों में बहुत से आरक्षित वर्गों के रिक्त पदों की अनदेखी की गई है।

उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग की स्थापना के बाद से अब तक एससी वर्ग के शिक्षक के लिए कोई भर्ती नहीं निकाली गई। इसी तरह समाज कार्य विभाग, संगीत विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, रसायन विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग सहित कई विभाग हैं जिनमें एससी व अन्य पिछड़ा वर्ग का बैकलॉग है। इसे पूरा करते हुए भर्ती निकाली जानी चाहिए।

UPTET news