; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

टीचरों को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, शिक्षा सचिव ने मानी कई मांगें

जेएनएन, चंडीगढ़। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बावजूद वेतन विसंगतियों से जूझ रहे प्राथमिक शिक्षकों को जल्द ही राहत मिलेगी। इसके अलावा एनीव्हेयर शिक्षकों को सामान्य ट्रांसफर ड्राइव में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।

सरकार से की एसबीसी के रिक्त पदों को सामान्य श्रेणी में तबदील करने की मांग

चरखी दादरी। शिक्षक भर्ती रिक्त पद पर पात्र संगठन ने शुक्रवार को नगराधीश मनीष फौगाट की मार्फत प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। इसमें हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई टीजीटी और पीजीटी शिक्षा भर्ती में एसबीसी, ईबीपीजीसी और ईएसएम के रिक्त पदों को अनारक्षित/सामान्य श्रेणी में तब्दील करने की मांग की है।

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती चयन के लिए फर्जी कॉल के खिलाफ केस दर्ज, संगठन ने अभ्यर्थियों को चेताया

नई दिल्ली:  केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कहा कि प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित शिक्षकों की भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट हुए प्रतिभागियों ने फोन और ई-मेल के जरिये शिकायत की है कि उनसे केवीएस भर्ती में लाभ पहुंचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है.

शिक्षक भर्ती: TGT और PRT के पद पर वैकैंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने टीजीटी और पीआरटी के छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।

सरकार से की एसबीसी के रिक्त पदों को सामान्य श्रेणी में तबदील करने की मांग

चरखी दादरी। शिक्षक भर्ती रिक्त पद पर पात्र संगठन ने शुक्रवार को नगराधीश मनीष फौगाट की मार्फत प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है।

शिक्षकों के करीब पांच हजार पदों की भर्ती प्रभावित

हिसार| शिक्षक वर्ग की भर्ती में खाली पड़े विभिन्न आरक्षित पदों को सामान्य वर्ग से भरने की मांग पर संबंधित उम्मीदवारों ने शुक्रवार को एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान कुलदीप काजला ने किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि टीजीटी व पीजीटी शिक्षक भर्ती में एसबीसी आरक्षण रद्द होने की वजह से एसबीसी आरक्षण के सभी पद रिक्त हैं।

UPTET news