जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छह में दाखिले के लिए जिले के विभिन्न
14 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा कराई गई।
जवाहर नवोदय की छठी कक्षा की 80 सीटों के लिए 4758 आवेदक छात्रों ने
परीक्षा दी। इसके लिए 5993 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।