; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा में शिक्षकों का हर माह होगा नॉलेज टेस्ट, एक घंटे में 100 प्रश्नों के देने होंगे जवाब

 शिक्षकों को अपडेट रखने का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक नया फार्मूला निकाला है। यह फार्मूला है हर माह ‘नॉलेज टेस्ट’ का। इसे सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों पर स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से लागू किया जा रहा है। इस टेस्ट को लेकर शिक्षकों में हिचकिचाहट है। जिसको देखते हुए बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि इससे एसीआर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 


यह सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए है। इसके अलावा शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए ‘स्टार टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड से भी सम्मानित करने की योजना है। सरकारी नौकरी लगने के बाद अधिकतर शिक्षक सोचते है कि अब उन्हें आगे पढ़ाई करने या अपडेट रहने की जरूरत नहीं। इसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ता है।


इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने हर माह शिक्षकों का नॉलेज टेस्ट लेने का फार्मूला निकाला है। इसकी शुरूआत सर्वपल्ली राधाकृष्ण लैब स्कूल के शिक्षकों से हो रही है। शिक्षकों को इस संबंध में पिछले वर्ष ही निर्देश दिए थे और अब नए वर्ष में इसकी शुरूआत की जा रही है। पहला टेस्ट 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा।

एक घंटे में 100 प्रश्नों के देने होंगे जवाब
टेस्ट एक घंटे का होगा। बच्चों की तरह ही शिक्षकों को भी कक्षाओं में बैठकर यह टेस्ट देना होगा। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न मल्टीपल च्वाइस व ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के होंगे और देश-विदेश के वर्तमान घटनाक्रम पर आधारित होंगे।

UPTET news