; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट की ड्राफ्ट अंसर की जारी, 8 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे परीक्षार्थी

 --जिले में भी 11 सेंटरों पर दी थी हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 2 व 3 जनवरी को आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की ड्राफ्ट आंसर की जारी कर दी है। सभी विषयों की अपलोड की है। परीक्षार्थी बोर्ड की विभागीय वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही अंसर से असंतुष्ट होने पर परीक्षार्थी को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया है।

एचटेट परीक्षा को लेकर किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर के बारे में कोई आपत्ति है तो इस संबंध में पूर्ण तथ्यों, प्रमाण सहित 4 से 8 जनवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क 200 रुपये प्रति प्रश्न जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्न पत्र के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए जमा शुल्क अभ्यार्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा। प्रश्न पत्र व उत्तरकुंजी के संबंध में 8 जनवरी के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हजारों ने दी थी परीक्षा

पानीपत जिले में एचटेट की लेवल -1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी व लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा हुई। इसको लेकर आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षण संस्थानों में 11 सेंटर बनाए गए थे। 2 जनवरी को दोपहर बाद तीन से साढ़े पांच बजे तक हुई परीक्षा में 2668 में से 2 531 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जबकि 3 जनवरी को पीआरटी में 2095 में से 1937 व टीजीटी की परीक्षा में 3407 में से 3178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 

UPTET news