संवाद सहयोगी, हांसी: टीजीटी इंग्लिश व सामाजिक अध्ययन अध्यापक शिक्षा विभाग की कारगुजारी से परेशान होकर हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी व
अजय गौड़ से मिले। इसकी जानकारी देते हुए राज सिंह मलिक ने बताया कि टीजीटी से पीजीटी की पदोन्नति हेतु वर्ष 2019 से शिक्षा विभाग लगातार पदोन्नति केस मांग रहा है। शिक्षा विभाग अभी तक विगत दो वर्षों में लगभग चौदह बार पदोन्नति हेतु पदोन्नति केस मांग चुका है। परंतु आज तक टीजीटी इंग्लिश व सामाजिक अध्ययन अध्यापकों की पदोन्नति सिरे नहीं चढ़ पाई है। विभाग पिछले छह मास से लगातार बार बार कभी टिप्पणी रिपोर्ट तो कभी अन्य आपत्तियां लगा कर समय को लंबा खिच रहा है। इसी से परेशान होकर शिक्षकों ने हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन द्वारा पहले प्रदेश के विधायकों व मंत्रियों के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को दो बार ज्ञापन सौंप चुकेहैं। परंतु अभी तक पदोन्नति सूची जारी नहीं हो पाई। विभाग का पदोन्नति से संबंधित सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। लिस्ट को जल्दी निकलने के लिए अरुण के नेतृत्व में सबसे पहले मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी से शाहबाद स्थित निवास पर पंचकुला, यमुनानगर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र के टीजीटी मिले व अपनी समस्या बताई। उन्होंने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव महावीर सिंह से दूरभाष पर बातचीत की। इसके बाद डीएवी स्कूल जींद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अजय गौड़ राजनीतिक सचिव मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले व अपनी मांग रखी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जनवरी मास में पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर अरुण कुमार, करनैल सिंह, जसमेर, मंदीप सैनी, तरुण सनेजा, विकास शर्मा, सुरेश कुमार, मदन कौशिक, फैज मोहम्मद, चंद्रहास, सुरेंद्र, ललित भारद्वाज, प्रताप शर्मा, शिवदत्त, देवेंद्र मान, संजय, सतनारायण, राकेश व नरोत्तम के इलावा दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।