; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाया अनुबंध

 पंचकूला (उमंग): हरियाणा के 4500 कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों को मनोहर सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने इनके सेवा विस्तार को बढ़ा दिया है। पिछले आठ वर्षों से सेवा दे रहे इन कर्मचारियों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका था, लेकिन अब इन्हें 31 मार्च 2022 तक सेवा विस्तार देते हुए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार के इन आदेशों से हजारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

खबर जरा हटके: शिक्षक भर्ती घोटाले में हुई थी सजा, जेल से 12वीं पास हो गए पूर्व मुख्यमंत्री

 नई दिल्ली: आपने अक्सर नेताओं के जेल जाने की खबर सुनी होगी. ऐसी भी खबरें सुनी होंगी कि उन्हें जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. लेकिन एक ऐसे नेता भी हैं, जो जेल से बाहर आते-आते कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर गए. जी हां! हम बात कर रहे हैं, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चैटाला की. वह शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे. लेकिन अब उन्होंने रिहा कर दिया गया है. 

शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य करवाने को हाईकोर्ट में चुनौती, हरियाणा सरकार को नोटिस

 चंडीगढ़। शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य लेने के हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार व अन्य को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

हरियाणा: अगस्त में होंगे शिक्षकों के तबादले, हर वर्ग को मिलेगा मौका, 25 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट होगा घोषित

 हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले जुलाई के बजाय अब अगस्त महीने में होंगे। हर वर्ग के शिक्षकों को तबादलों में मौका दिया जाएगा। जेबीटी के अंतर जिला तबादलों के लिए भी स्कूल शिक्षा विभाग तैयार है। एक जोन में पांच साल पूरा कर चुके सभी शिक्षकों को तबादलों में शामिल किया जाएगा। 

हरियाणा : 44 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक अवॉर्ड

 चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 के लिए ‘राज्य शिक्षक अवॉर्ड’ के लिए 44 शिक्षकों का चयन किया है। इनको 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रति

सीबीएसई 12वीं में छाए होनहार, पिछली बार से बेहतर रहा परिणाम

 जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सीबीएसई की 12वीं में होनहार बिना परीक्षा दिए ही छा गए। जिले के सभी 5500 विद्यार्थियों ने 12वीं पास की। यह परिणाम सौ फीसद रहा। यह गत वर्ष से बेहतर रहा। हालांकि टापर बच्चों को

अवसर एप : बच्चे कैसे दे परीक्षा, विकल्प खत्म

 हिसार। कक्षा तीसरी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवसर एप पर ली जाने वाली परीक्षा पहेली बनकर रह गई है। क्योंकि पोर्टल पर परीक्षा देने का विकल्प ही खत्म कर दिया गया है। जिस कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे

मॉडल संस्कृति स्कूलों में 91 शिक्षकों के पद खाली, मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट

 हिसार। जिले के 12 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को कुल 91 पद खाली हैं। मॉडल संस्कृति स्कूलों में कुल 600 विभिन्न विषयों के शिक्षक हैं। जबकि विद्यार्थियों की बात करें तो जिले के 12

UPTET news