; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Punjab and Haryana High Court: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने बताया संगीन अपराध

 लुधियाना के सरकारी स्कूल में बारहवीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक की जमानत याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म संगीन अपराध है और आरोपी अग्रिम जमानत का हकदार नहीं है।

चिकित्सक व शिक्षक बनना चाहती हैं टापर्स बेटियां

 गोबिद सिंह, रेवाड़ी:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में जिला स्तर पर तीनों संकाय की सूची में आठ बेटियों ने जगह बनाई है। इसमें राजकीय स्कूलों से दो बेटियां तथा प्राइवेट स्कूलों से छह बेटियां शामिल हैं।

निदेशालय व बोर्ड के आदेश से असमंजस में शिक्षक

 जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दाखिलों को लेकर शिक्षा निदेशालय व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए अलग-अलग आदेशों से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

हरियाणा की ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी की मुरीद हुई उत्तराखंड सरकार, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोले 2023 तक करेंगे लागू

 चंडीगढ़: हरियाणा की ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी तभी से चर्चा में है जब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे लागू किया। इस नीति से प्रदेश के शिक्षक तो खुश हैं ही अन्य राज्य भी इसका अध्ययन कर इसे अपने यहां लागू कर रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड हरियाणा की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का मुरीद हुआ है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसकी सराहना करते हुए वर्ष 2023 तक उत्तराखंड में पूरी तरह इसे लागू करने की बात कही है।

Education: हरियाणा से साझा किया एनईपी लागू करने का तरीका, शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले एवं नवाचार पर चर्चा

 शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें दोनों राज्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को एक-दूसरे से साझा किया। हरिणाया की ओर से शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले एवं छात्रों के ऑनलाइन एडमिशन का प्रस्तुतिकरण दिया गया। जबकि उत्तराखंड की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं जुलाई में एनईपी-2020 लागू किए जाने की जानकारी साझा की गई।

योग शिक्षक संघ ने डाला डेरा, जिला सचिवालय के बाहर दिया धरना

जागरण संवाददाता, करनाल :योग शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह जिला सचिवालय के सामने योग शिक्षकों ने डेरा डाल लिया। संघ का कहना है कि जब तक योग शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की जातीं, धरना जारी रखा जाएगा।

उत्तराखंड: हरियाणा मॉडल के तर्ज पर होंगे शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर, राज्य में जुलाई से लागू होगी नई शिक्षा नीति

 राम अनुज/देहरादून: विद्यालयी शिक्षा के स्तर में सुधार लाने को लेकर हरियाणा एवं उत्तराखंड के शिक्षा मंत्रियों के बीच मैराथन बैठक हुई. दोनों राज्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को एक-दूसरे से साझा किया. हरिणाया द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण एवं छात्रों के ऑनलाइन प्रवेश सहित नवाचार का प्रजेंटेशन दिया गया. जबकि उत्तराखंड की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं जुलाई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) लागू किये जाने की जानकारी साझा की गई. 

UPTET news