; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अफसर सुनते नहीं, मंत्री काम नहीं करते

अफसर सुनते नहीं, मंत्री काम नहीं करते
बैठक में फिर सामने आई भाजपा विधायकों की नाराजगी, सरकार की 52 योजनाओं पर उठाए सवाल
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार का एक साल पूरा होने के बाद बुलाई गई भाजपा विधायक दल की पहली बैठक में पार्टी विधायकों का दर्द फूट पड़ा। मुख्यमंत्री द्वारा अधूरे काम पूरे कराने की पेशकश के बाद भाजपा विधायक एकाएक फट  पड़े। नाराज विधायकों ने भरी मीटिंग में कह दिया कि न तो अधिकारी उनकी बात सुनते हैं और न ही मंत्री काम करते हैं।

कर्मचारियों को समायोजित करने का दिया भरोसा

राब्यू, चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय सहायता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों के एक 21 सदस्यीय शिष्टमंडल ने बृहस्पतिवार को शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपा। शिक्षा मंत्री ने  शिष्टमंडल को स्वीकृत पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को सरकारी स्कूलों में समायोजित करने का भरोसा दिलाया है। शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। शिष्टमंडल ने अनुदान प्राप्त स्कूलों को सरकार द्वारा अडोप्ट किए जाने का प्रस्ताव भी रखा।

D.Ed : जेबीटी की 3408 सीटों पर एडमिशन को 9वीं काउंसिलिंग 31 अक्टूबर से

D.Ed : जेबीटी की 3408 सीटों पर एडमिशन को 9वीं काउंसिलिंग 31 अक्टूबर से
गुड़गांव : प्रदेश भरमें जेबीटी संस्थानों में खाली 3408 सीटों पर 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एडमिशन किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ एससीईआरटी गुड़गांव में पहुंचेंगे। जहां प्रात: नौ बजे से एडमिशन के लिए 
काउंसिलिंग की जाएगी। हालांकि प्रदेश में जेबीटी के प्रति स्टूडेंट्स में कोई खास रुचि दिखाई नहीं दे रही है।

हजारों स्कूलों को मान्यता मिलने का रास्ता साफ

राब्यू, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों और प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक में करीब दस हजार स्कूलों को मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक एक कमरा एक कक्षा के हिसाब से बिना जमीन के शर्त के मान्यता दी जाएगी। इसका नोटिफिकेशन एक पखवाड़े में कर दिया जाएगा।

स्कूलों में 34,000 टीचर्स कम

डॉ. सुरेंद्र धीमान. चंडीगढ़ इस साल फिर बिगड़ सकता है दसवीं का रिजल्ट, पीजीटी के 15938, टीजीटी के 8752 पद खाली विडंबना भर्ती का आग्रह पत्र भेजा -सेकंडरी एजूकेशन ने कर्मचारी चयन आयोग के पास पीजीटी के 8145 पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र भेज दिया है प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7800 टीजीटी टीचर्स को पीजीटी पदों पर प्रमोट किया जाएगा। मगर अभी समय लगेगा। 9वीं व 10वीं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

गेस्‍ट टीचर्स के खिलाफ पात्र अध्यापक मैदान में, मुफ्त पढ़ाने को तैयार

गेस्‍ट टीचर्स के खिलाफ पात्र अध्यापक मैदान में, मुफ्त पढ़ाने को तैयार
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिक्षा विभाग में टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों की कमी के चलते गेस्ट टीचर्स को वापस एडजस्ट करने की मंशा के मुकाबले अब पात्र अध्यापक मैदान में उतर आए हैं। प्रदेश में टीजीटी व पीजीटी के विभिन्न विषयों में पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार पात्र अध्यापकों ने 'नई पहल' नामक सामाजिक अभियान शुरू करने का निर्णय किया है। इसके तहत पात्र अध्यापक स्वैच्छिक रूप से विभाग को शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं।

बर्खास्त गेस्ट दुबारा रखने बारे

बर्खास्त गेस्ट दुबारा रखने बारे

बर्खास्त गेस्ट टीचर्स फिर लगाये जायेंगे

 बर्खास्त गेस्ट टीचर्स फिर लगाये जायेंगे

नई नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही देने पर होगा जोर

नई नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही देने पर होगा जोर
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : आने वाले समय में देश में शिक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए अलग से कैडर बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे में इसका प्रस्ताव किया गया है। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही दिए जाने और उच्च शिक्षा में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने का प्रस्ताव भी इसमें प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है। 1मानव संसाधन विकास मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक नई शिक्षा नीति के लिए बड़े स्तर पर सुझाव मिल रहे हैं।

शिक्षा सारथी पर तत्काल रोक लगाई जाए : विज

जागरण संवाददाता, अंबाला : शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका शिक्षा सारथी में नौनिहालों को आयरन की कमी दूर करने के लिए गोवंश का मांस खाने की सलाह देने से तल्ख प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने  कहा है कि पत्रिका पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए।1गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मुहिम चला रहे विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा विभाग को तो बच्चों को अच्छी शिक्षा का पाठ पढ़ाना चाहिए, ताकि वे आगे जाकर दूसरे बच्चों और परिजनों को जागरूक कर सकें।

नई शिक्षा नीति होगी 31 को मंजूर: रामबिलास

जागरण संवाददाता, झज्जर : उत्तर भारतीय राज्यों में नई शिक्षा नीति के स्वरूप पर शीघ्र ही अंतिम मोहर लगने जा रही है। गुड़गांव में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में उत्तर भारतीय राज्यों के शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 31 अक्टूबर को होगा।1 इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सोमवार को झज्जर में यह जानकारी दी।

पक्के होने का आश्वासन मिलने पर खुश गेस्ट टीचर

पक्के होने का आश्वासन मिलने पर खुश गेस्ट टीचर
भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष रामबिलास शर्मा से मिले अतिथि अध्यापक, जीत की बधाई दी
अमर उजाला ब्यूरो गुहला-चीका। अतिथि अध्यापक संघ सदस्यों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा से महेंद्रगढ़ मेें उनके आवास पर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने गेस्ट टीचरों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मालूम हो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 11 अतिथि अध्यापकों की मांग को जायज ठहराते हुए फरवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर उपस्थित हजारोें अतिथि अध्यापकों से वादा किया था।

SSC भर्ती परीक्षा में बदलाव

अगर आप भी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल-2015 की भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़िए।कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल-2015 (सीएचएसएल)  भर्ती के टीयर-वन परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है।आयोग की ओर से 1, 15 और 22 नवंबर को परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी।

हर हाल में होगी HTET परीक्षा : रामबिलास

जासं, भिवानी : शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में किसान, मजदूर सहित हर वर्ग के हितों के फैसले लिए हैं। हरियाणा बनने से अब तक का सबसे अधिक मुआवजा किसानों को एक साल में दिया गया। उन्होंने कहा कि 14 व 15 नंवबर को एचटेट की परीक्षा हर हाल में कराई जाएगी।

सरकार नहीं जागी तो करेंगे संघर्ष’-हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक करनाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई। बैठक में नवनियुक्त प्राध्यापकों को आरएमएसए के तहत डालने व पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया गया। 1जिला प्रधान बीर सिंह ने कहा कि एसोसिएशन के बार-बार चेताने के बावजूद विभाग व सरकार समस्या का समाधान नहीं कर रही है। इससे संगठन पदाधिकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

एक साल बाद भी अधूरे हैं कर्मचारियों से जुडे़ वादे

प्रदीप ढुल, कैथलभाजपा ने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषणापत्र में कर्मचारियों से संबंधित कई बडे़ वादे किए थे। इनमें कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन भत्ते देने, ठेका प्रथा बंद करने, सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने जैसे वादे थे। अब प्रदेश में भाजपा सरकार को बने एक साल हो गया है, लेकिन घोषणापत्र में कर्मचारियों से संबंधित किए गए वादों में से अधिकतर वायदे चुनावी लोलीपॉप ही लग रहे हैं, क्योंकि न तो अब तक रिक्त पद भर पाए हैं और न ही पंजाब के समान वेतन देने के वायदे पर गौर हुआ है। सरकारी कर्मचारी भी सरकार के खिलाफ हुंकार भर आए दिन कहीं न कहीं प्रदर्शन करते रहते हैं।
नहीं भरे गए खाली पद
ज्यादातर विभागों में कर्मचारियों व अधिकारियों के काफी पद खाली पड़े हैं। जिस कारण दूसरे कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ जाता है और फाइलें महीनों तक अटकी रहती हैं। सरकारी विभागों में रिक्त पडे़ पदों को न भरने से कर्मचारी व जनता दोनों परेशान हैं, क्योंकि जो काम एक सप्ताह में पूरा हो सकता है। उसे पूरा होने में महीनों लग जाते हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछने पर भी कई बार यही जवाब मिलता है कि स्टाफ की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। पंजाब के समान वेतन
पंजाब के समान वेतन करना हरियाणा के कर्मचारियों में हमेशा ही बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों को पंजाब के समाने वेतन भत्ते देने का वादा किया था। जो अब तक पूरा नही हुआ है। यही कारण है कि कहीं भी धरना प्रदर्शन होने पर वेतन में पंजाब के समान बढ़ोतरी होने का मुद्दा सबसे पहले उठता है।

एनआरएचएम के तहत नवंबर 2011 में हुई भर्ती मामले की जांच करने के आदेश

जागरण संवाददाता, जींद : एनआरएचएम के तहत नवंबर 2011 में हुई भर्ती मामले की जांच करने के आदेश प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी स्वास्थ्य महानिदेशक को दो माह पहले दे चुके हैं। एडीजी ने मामले की जांच भी पूरी कर ली है, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट को सामने नहीं लाया गया है और न ही गड़बड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट की मांग पीड़ित व शिकायतकर्ता खुद भी मांग चुकी है, लेकिन विभाग की तरफ से अब तक उसे भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई तो दोबारा रखे जाएंगे गेस्ट टीचरः रामबिलास

शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई तो दोबारा रखे जाएंगे गेस्ट टीचरः रामबिलास
डबवाली (सिरसा)। गेस्ट टीचरों को हटाने के मामले हरियाणा सरकार डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आ गई है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हटाए गए अतिथि अध्यापकों को दोबारा लगाया जाएगा। वह शुक्रवार को जिले में संवाददाता से विशेष बातें कर रहे थे।

CTET आंसर-की के उत्तरों को दे सकते हैं चुनौती

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सितंबर में हुए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए आंसर-की व ओएमआर शीट ऑनलाइन उपलब्ध कराई हैं। अब बोर्ड ने उम्मीदवारों को आंसर की के उत्तरों को चुनौती देने की सुविधा भी दी है।

नई भर्ती में बढ़ सकती है अधिकतम आयु सीमा

नई भर्ती में बढ़ सकती है अधिकतम आयु सीमा।एडवाइजर ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए चंडीगढ़ प्रशासन ने हाल ही में 329 क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की। इसमें प्रशासन भर्ती में अधिकतम आयु सीमा बढ़ा सकता है। इस संबंध में एडवाइजर विजय कुमार देव ने वित्त सचिव सर्वजीत सिंह को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 तय किया है। जिसका कर्मचारी संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं।

पंजाब के समान वेतनमान पर जल्द दी जाएगी रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित आयोग ने अपने काम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह एसोसिएशन सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित है। संघ भी पिछले दिनों इसी सिलसिले में आयोग के सामने अपनी मांगे पेश कर चुका है।

3581 सरप्लस गेस्ट टीचर की बहाली के लिए सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 3581 सरप्लस गेस्ट टीचर जो हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा दिए गए थे की पुन बहाली के लिए पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में गुहार लगाई हैं। 1बुधवार को हरियाणा सरकार ने एक अर्जी दायर कर हाईकोर्ट से आग्रह किया कि वो उन 3581 सरप्लस गेस्ट जो 6 जुलाई के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने हटा दिए थे, सरकार उनको नियमित भर्ती तक सेवा में रखना चाहती है इसके लिए कोर्ट उनको इजाजत दे। सरकार ने अपनी अर्जी मं कहा कि शिक्षा विभाग की 12 अक्टूबर की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया

पात्रता परीक्षा का विरोध करेंगे निजी स्कूल

पात्रता परीक्षा का विरोध करेंगे निजी स्कूल
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 14 नवंबर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राइवेट स्कूल अड़ंगा डाल सकते हैं। बाल दिवस पर आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा का प्राइवेट स्कूल विरोध करेंगे। यह निर्णय सोमवार को फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अगुवाई में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लिया गया।

प्रदेश सरकार ने मांगी गेस्ट टीचर रखने की इजाजत

प्रदेश सरकार ने मांगी गेस्ट टीचर रखने की इजाजत
हरियाणा सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया है कि राज्य में शिक्षकों की कमी को देखते हुए गेस्ट टीचर्स की सेवाएं दोबारा लेने की अनुमति दी जाए। दूसरी ओर गेस्ट टीचर्स का विरोध कर
रहे पक्ष को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये सरकार की इस अर्जी पर जवाब मांगा गया है।
गेस्ट टीचर्स का विरोध कर रहे कुछ व्यक्तियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि गेस्ट टीचर्स को नौकरी में रहने का कोई हक नहीं है।

NET exam news updates - अब नेट परीक्षा में भी जूता, बेल्ट और फुल शर्ट पहनने पर रोक

अब नेट परीक्षा में भी जूता, बेल्ट और फुल शर्ट पहनने पर रोक
सीबीएसई ने एआईपीएमटी से सबक लेते हुए नेट में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है। अब परीक्षार्थी जूते और पूरी बाजू की शर्ट पहनकर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसी चीजों की सूची जारी की गई है, जिन्हें परीक्षा कक्ष में ले जाने पर
पाबंदी है।

जेबीटी भर्ती से जुड़े अंकों के फेरबदल मामले में सीएफएसएल ने दी रिपोर्ट

जेबीटी भर्ती से जुड़े अंकों के फेरबदल मामले में सीएफएसएल ने दी रिपोर्ट
जिसमें परिणाम बनाने का दावा, सिल कंप्यूटर में वह साफ्टवेयर ही नहीं चंडीगढ़(ब्यूरो)। हरियाणा में 9455 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती पर संकट गहरा गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक सिब्बल की एकल बेंच ने सरकार से पूछा है कि आखिर मामले में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच क्यों न कराई जाए।

HTET CBT changed to normal OMR

भिवानी, 30 अक्तूबर : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट) नवम्बर-2015 में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) हेतु परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन दिए गए परीक्षा केन्द्रों के विकल्प की अनुपलब्धता के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों से बिना किसी अतिरिक्त फीस चार्ज किए उनके परीक्षा माध्यम को सीबीटी से बदलकर पारम्परिक पैन-ओएमआर आधारित परीक्षा में तबदिल कर दिया गया है।

HTET News updates - मनपसंद सेंटर लेने के लिए ऑनलाइन वालों को देनी पड़ेगी ऑफलाइन परीक्षा

मनपसंद सेंटर लेने के लिए ऑनलाइन वालों को देनी पड़ेगी ऑफलाइन परीक्षा
भिवानी(ब्यूरो)हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सीटिंग प्लान का खाका तैयार हो गया है। लगभग हर परीक्षार्थी को मनपसंद का परीक्षा केंद्र मिल जाएगा। मगर कंप्यूटर बेस टेस्ट(सीबीटी) परीक्षार्थियों को मनपसंद सेंटर लेने के लिए ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन परीक्षा देनी पड़ सकती है। ऐसे परीक्षार्थियों की तादाद लगभग 10 हजार बताई जा रही है।

अब अनपढ़ों को पढ़ाने के लिए तैयार करेंगे स्वयंसेवी शिक्षकों की फौज

रोहतक। अबगांवों में निरक्षरता को मिटाने के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों की फौज तैयार की जाएगी। इसके लिए युवाओं से लेकर पूर्व फौजियों कर्मचारियों तक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए सर्च राज्य संसाधन केंद्र ने गहन मंथन के बाद फिलहाल छह जिलों के लिए प्लान तैयार किया है। जाट भवन में गुरुवार को साक्षर भारत कार्यक्रम पर जिला एवं खंडस्तरीय अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यशाला में इस पर विचार-विमर्श किया गया।

UPTET news