; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा में टीजीटी पंजाबी के 181पदों पर भर्ती होगी

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा विभाग में टीजीटी पंजाबी के 181 पदों पर भर्ती होगी।
-टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर.एस.खरब ने अपने हलफनामे में बताया कि टीजीटी पंजाबी के 181 पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन को पत्र भेज दिया है।

ऐसे में अवमानना याचिका खारिज कर दी जाए। हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग हरियाणा की प्रधान सचिव के खिलाफ टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर भर्ती करने के हाईकोर्ट द्वारा 15 सितम्बर 2015 को दिए आदेशों की पालना न करने पर 29 जनवरी को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
-हाईकोर्ट की जस्टिस अमित रावल की बेंच ने 15 सितम्बर 2015 को यह आदेश पारित किया था कि शिक्षा विभाग टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर शिक्षकों की बिना देरी भर्ती की जाए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news