; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट परीक्षा में लड़कियों की उतरवाई कानों की बाली और खुलवाए बाल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लेवल-3 की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर बोर्ड और जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा। परीक्षा देने आए लड़कियों के कानों की कहीं की बाली उतारवाई गई तो पायल खुलवाए गए। परीक्षा केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी के साए में छात्रों को प्रवेश दिया गया। हर केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रही। फोटो कॉपी की दुकानें बंद करवा दी गई।
दोपहर की पाली में हुई परीक्षा को भी नकल का मामला सामने नहीं आया। शिक्षा विभाग का दावा है कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि अमूमन छात्राओं ने परीक्षा के लिए दी गई गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा।

ज्यादातर ज्वेलरी पहन कर आई थी। जिसकी वजह से उतरवाना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर मौजूद महिला पुलिस ने परीक्षार्थियों के बाल से लेकर पांव तक टटोले। दो केंद्रों पर शक होने पर तीन छात्राओं पर शक होने के कारण अलग से लेकर जाकर चेकिंग की गई।

छात्राओं के कान की बाली से लेकर पांव के पायल तक उतरवा लिए गए। बोर्ड के सख्त आदेश के कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार के बाहर रखा गया। परीक्षा शुरू होने से एक पहले प्रवेश के साथ ही जैमर शुरू कर दिए गए। हर केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती रही।

परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले रिपोर्टिंग के कारण सुबह दस बजे के बाद ही परीक्षार्थी जुटना शुरू हो गए थे। देरी से आए छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। सेक्टर-14 कॉलेज के बाहर 15 परीक्षार्थियों के परीक्षा इसी वजह से छूट गए।

बता दें कि परीक्षा में 7453 पंजीकृत परीक्षाथिर्यों में 5045 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों के मुताबिक पार्ट-1 चाइल्ड डेवलमपेंट और पैडागॉजी का हिस्सा अधिक कठिन रहा। जबकि मुख्य विषय में का प्रश्र औसत था। जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी का कहना है कि परीक्षा शांतिपूर्ण रहा। कही कोई मामला नहीं आया। परीक्षा की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। 

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news