; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

4500 टीचर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, शिक्षामंत्री ने किया ऐलान

4500 ईटीटी टीचर्स और 58 प्राइमरी एजूकेशन अफसरों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने इसका ऐलान किया। शिक्षा विभाग ईटीटी टीचरों से 4500 हेड टीचर्स और हेड टीचर्स से 58 ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन अफसरों का प्रमोशन करेगा। शिक्षामंत्री डॉ. दलजीत चीमा ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह फैसला मुलाजिम भलाई बोर्ड के प्रधान सुरिंदर सिंह पहलवान और अध्यापक नेताओं के साथ बैठक के दौरान लिया गया।

डॉ. चीमा ने कहा कि तीस या ज्यादा विद्यार्थियों वाला कोई भी स्कूल बिना हेड टीचर के नहीं रहेगा। 4500 ईटीटी टीचरों की भरती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 2005 ईटीटी टीचरों की भरती को विज्ञापन जारी किया गया है। बीपीईओ की सीधे कोटे की रिक्तियां भरने को भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हाई से सीनियर सेकेंडरी के तौर पर अपग्रेड हुए स्कूलों में प्रिंसिपल के पद प्रमोशन कोटे से भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

छुट्टी पर विदेश जाने के नियमों पर भी फैसला लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एक माह, डीपीआई दो माह और प्रमुख सचिव तीन माह की छुट्टी की मंजूरी दे सकेंगे। अगर कोई टीचर स्वीकृत समय केबाद भी गैर हाजिर रहता है तो उसे मुख्यालय में उपस्थिति देनी होगी। स्कूल स्तर पर दो लोकल छुट्टियां स्कूल प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी से आगामी मंजूरी लेकर कर सकेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव जी वज्रलिंगम, डीजीएसई प्रदीप अग्रवाल डीपीआई बलबीर सिंह ढोल व पंकज शर्मा भी मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news