; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अनुभाग अधिकारी दौरा कर वेतन निर्धारण करेंगे

शिक्षाविभाग द्वारा अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के लिए शिक्षा विभाग के अनुभाग अधिकारी जल्द ही खंड स्तर पर टूर प्रोग्राम बनाएंगे और इसके लिए विभाग ने अनुभाग अधिकारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद ने इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतनमान देने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

इसके तहत शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के लिए अनुभाग अधिकारी शीघ्र ही खंड वाइज टूर प्रोग्राम बनाकर शिक्षकों का वेतन निर्धारण करेंगे। जेबीटी, सीएंडवी मास्टर वर्ग के तहत आने वाले सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला करेंगे वहीं लेक्चरर, क्लर्क चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फिक्सेशन का काम अनुभाग अधिकारी अनिल गर्ग देखेंगे।

जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय के अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के तहत शिक्षकों का वेतन फिक्स किया जाना है। सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन फिक्स करने के लिए खंड वाइज टूर प्रोग्राम बनाया जा रहा है ताकि शिक्षकों को जल्द ही इसका लाभ दिया जा सके। साथ ही वर्ष 2000 वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों का एसीपी भी लगना है। इन शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन निर्धारण करवाने के बाद ही अपने एसीपी मामले में जिला कार्यालय को भेजे। इसके अलावा वर्ष 2006 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक पहले वित्त विभाग द्वारा आनुपातिक वेतन वृद्धि से संबंधित 7 जनवरी 2015 को जारी किए गए पत्र के अनुसार अपना वेतन फिक्स करवाएं ताकि उन्हें भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जा सके।

जल्द मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विकास टुटेजा संगठन सचिव देवेंद्र दहिया 7वें वेतन आयोग के तहत जेबीटी शिक्षकों को शीघ्र लाभ देने के संदर्भ में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग अनुभाग अधिकारी से मिले तो जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी ने संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खण्ड वाइज टूर प्रोग्राम बनाकर जिले के सभी शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ दिया जायेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान देने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके फलस्वरूप सभी अध्यापकों का वेतन निर्धारण कार्यालय के अनुभाग अधिकारी द्वारा किया जाना है। अनुभाग अधिकारी खंड स्तर पर टूर प्रोग्राम बनाकर शिक्षकों का वेतन निर्धारण करेंगे। इसको लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news