; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

5 जून से शुरु होगी दाखिला की प्रक्रिया

झज्जार : राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में सत्र 2016-17 के लिए दाखिला की प्रक्रिया 5 जून से शुरु होगी। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशानुसार सभी कक्षाओं के दाखिले ऑन लाइन किए जाएंगे। बीए प्रथम वर्ष के फार्म महाविद्यालय में 5 जून से 30 जून तक ऑनलाइन भरे जाने है।

जेबीटी शिक्षकों को बैठना होगा घर अगली सुनवाई 2 जून को

चंडीगढ़। हरियाणा में सबसे चर्चित मुद्दे पर अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है इससे प्रति माह करीब 60 हजार लेने वाले अध्यापको को क्या अब घर बैठना होगा ? पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल के दौरान चयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द कर दिए जाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच में अगली सुनवाई 2 जून को होगी, जो सिंगल बेंच के फैसले को चैलेंज करने के बाद विचाराधीन है।

100 करोड़ की कंपनी का मालिक बना एक पिछड़े गांव के कुली का बेटा

नई दिल्ली वयनाड के छोटे से गांव चेन्नालोड में पले बढ़े पी सी मुस्तफा की सक्सेस स्टोरी ऐसी है कि हर कोई उनके जैसी मेहनत कर आगे बढऩा चाहेगा। मुस्तफा ने बचपन में ही सोच लिया था कि वह व्यवसायी बनेंगे और ग्रामीण लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन उन्होंने जैसा सोचा वह कर दिखाया।

स्टाफ की लेटलतीफी, डिजिटल प्रोजेक्ट में रोड़ा

मोहित धुपड़। हरियाणा शिक्षा विभाग डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम बढ़ा चुका है। विभाग अब पूरे प्रदेश में अपने स्टाफ का डाटा ऑनलाइन करने जा रहा है। क्लर्क से लेकर शिक्षक व प्राध्यापक तक, डायरेक्टर से लेकर डीईओ, डीईईओ व प्रिंसिपल तक और हेड टीचर से लेकर मुख्य अध्यापक तक सभी का प्रोफाइल डाटा ऑनलाइन किया जाना है।

UPTET news