; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षक निकले CM हाउस घेरने, पुलिस ने रोका, तीखी बहस

अमर उजाला ब्यूरो लंबे समय से नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहे कंप्यूटर टीचर्स सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले। पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही शिक्षक पंचकूला धरना स्थल से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े तो बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद पुलिस और टीचर्स के बीच काफी देर तक बहस होती रही।

बच्चों की छुट्टी, स्कूलों में खाली बैठे रहे गुरुजी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: शिक्षा विभाग द्वारा हर रोज जारी किये जा रहे आदेशों से अध्यापक वर्ग में रोष है। ऐसा ही आदेश रविवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया। बच्चों की छुट्टियां कर दी गई और अध्यापकों को स्कूल में सही समय पर पहुंचने का आदेश दे दिये। अध्यापक सुबह आठ बजे स्कूलों में पहुंच गये। लेकिन जिन स्कूलों का एमआइएस डाटा पूरा था वहां पर अध्यापक दिन भर खाली बैठे रहे है।

दो आदेश मिलने से अध्यापक पसोपेश में

ब्यूरो/अमर उजाला, झज्जर अध्यापकों में स्कूलों से संबंधित कुछ सरकारी फरमानों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। जिससे सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को और विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न सिम आए और न कंप्यूटर टीचर

जे.बी.टी. टीचरों ने झाडू मारकर जताया विरोध

पंचकूला, (संजय): ज्वाइनिंग लैटर को लेकर 44 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे जे.बी.टी. टीचरों ने सोमवार को पंचकूला सैक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के गेट के सामने झाडू लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया और ज्वाइनिंग लैटर देने की मांग की। अम्बाला व यमुनानगर के चयनित जे.बी.टी. शिक्षक धरना स्थल पर बताया कि हरियाणा सरकार व विभाग जेबीटी के साथ जल्द से जल्द न्याय करे।

शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी में सामने आई खामी

शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत शिक्षकों से मांगी जा रही जानकारी में खामी सामने आई है। जिन शिक्षकों को एक स्टेशन पर पांच साल या इसे अधिक समय हो चुका है, उनसे भी फार्म में पूछा जा रहा है कि क्या वे ट्रांसफर चाहते हैं या नहीं। जबकि जिस शिक्षकों को एक स्टेशन पर पांच साल से कम समय हुआ है

टीचर्स समस्याएं वेबसाइट पर डालें, विभाग खुद फोन करके समस्या हल करेगा: डाॅ.चीमा

चंडीगढ़ | शिक्षाविभाग टीचर्स के तबादलों के दौरान कैंसर, विकलांग, मंदबुद्धि, थैलसिमिया या अन्य किसी गंभीर बीमारी वाले बच्चों के माता पिता, विधवाओं, पारिवारिक त्रासदी का शिकार हुए अध्यापकों या अन्य गंभीर स्थिति से निकले किसी भी कर्मचारी का खास ख्याल रखेगा और उन्हें उनकी इच्छा अनुसार लगाया जाएगा।

अध्यापक 6 जुलाई को मोहाली में करेंगे रैली: कृष्ण कंबोज

शिक्षा विभाग में अपनी नौकरी पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे एसएसए रमसा दफ्तरी कर्मचारी पंजाब की तरफ से सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और सरकार के कर्मचारियों प्रति किए बुरे फैसलों का प्रचार करने के लिए पर्चे की जगह 29 जून कैरी बैग बांटेंगे।

बीईओ ने अध्यापकों को बताई नई स्थानातरण नीति की विशेषता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई स्थानांतरण नीति 2016 में अध्यापकों में फैल रही विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए खंड शिक्षा विभाग प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीईओ बलबीर सिहाग ने की, वही उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग मुख्यतिथि में रूप शामिल हुए। इस दौरान खंड के विभिन्न स्कूलों के स्कूल मुखिया मौजूद रहे।

UPTET news