; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्मार्ट क्लास के लिए चुना गया केवल एक स्कूल

दीपक पांडेय, फरीदाबाद : जिलें में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण स्कूलों की स्थिति खराब होती जा रही है। आलम यह हो गया है कि अब सरकारी स्कूल स्मार्ट क्लास रूम खोलने के मानक भी पूरे नहीं कर पा रहे हैं।

सरकारी स्कूलों पर भी रहेगी तीसरी आंख की निगरानी

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: शिक्षा में गुणवत्ता लाने व शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सरकारी व्यापक स्तर पर कदम उठा रही है। हर स्तर पर खामियों को सुधारने के लिए नई नई योजनाएं लागू कर रही है। इसी क्रम में अब स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए सरकार नई योजना बना रही है।

नई शिक्षा नीति में होंगे कई बदलाव

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: सरकार नई शिक्षा नीति लाने से पहले शिक्षाविदों की राय ले रहा है। शिक्षकों की राय के आधार पर नई शिक्षा नीति के तहत ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें अभी तक कई अहम विषय निकल कर आए हैं। जिन पर शिक्षा विभाग की ओर से अंतिम मोहर लगने की देरी है।

स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से मांगा गया विकल्प

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: शिक्षा विभाग ने जेबीटी और हेड टीचर वर्ग के लिए नई स्थानांतरण नीति के तहत तबादले करने के लिए विकल्प मांगा है। संबंधित अध्यापक 13 सितंबर को रात 12 बजे से पहले तक एमआईएस पोर्टल पर अपने विकल्प भर सकते हैं।

तीन दिन पहले दी थी चेतावनी, प्रशासन ने नहीं लिया सबक

जागरण संवाददाता, जींद : चयनित जेबीटी शिक्षक रविवार को जींद में हुई हरियाणा गौरव रैली में चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के बैनर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को धता बताते हुए रैली में पहुंच गए और जैसे ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंच पर बोलने के लिए पहुंचे तो इन्होंने कुर्सियों पर खड़े होकर काले झंडे लहरा दिए।

तबादला नीति को लेकर शिक्षक संघ की बैठक

जागरण संवाददाता, झज्जर : प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर अपनाई जा रही नीति से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा नाराज है। जिसे लेकर रविवार को जिला प्रधान सुधीर दलाल की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक का संचालन रमेश दहिया जिला महासचिव ने किया। बैठक में विशेष तौर पर राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व प्रदेश प्रवक्ता सोनू शर्मा आदि मुख्य रूप से संबोधित किया।

UPTET news