; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ट्रांसफर कराने को सेंटर चुनने का एक और मौका

शिक्षा विभाग के सामने विज्ञान टीचरों ने पक्ष रखा था कि स्थानांतरण प्रक्रिया से संबंधित जानकारी का अभाव होने से वे योजना का सही लाभ नहीं उठा पाए। कई स्कूलों से भी इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि उनके यहां कोई टीचर नहीं हैं।

30 हजार अनुबंध कर्मचारी होंगे रेगुलर

चंडीगढ़, 25 अक्तूबर (वार्ता) जाब मंत्रिमंडल ने आज करीब 30 हजार ठेका कर्मचारियोें को दिवाली का तोेहफा देते हुये उन्हेें नियमित करने का फैसला किया है। इस आशय का निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता मेेें हुई मंत्रिमंडल की बैठक मेें लिया गया।

प्राध्यापक 10 को सामूहिक अवकाश पर, लगाए आरोप

राज्य सरकार पर शिक्षक हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए गुरुजी सामूहिक रूप से छुट्टी करने का मन बना चुके हैं। शिक्षकों का यह प्रदर्शन 10 नवंबर को होगा। जिसमें सोनीपत के करीब 12 सौ प्राध्यापक स्कूलों में अध्यापन करने के बजाए अवकाश पर रहेंगे। विरोध यही तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर करनाल में जुलूस निकालेंगे और धरना देंगे।

निगरानी समिति गठित नहीं, सभी बीडीओ को शो-कॉज


गढ़वा : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक पलामू सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी विभागों से पिछली बैठक का प्राप्त अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

UPTET news