; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को बताए पढ़ाने के तरीके

जुलाना | पिछलेदो-तीन दिनों से एससीआरटी के तत्वावधान में खंड शिक्षा कार्यालय में एलईपी (प्रतिपुष्ठि प्रशिक्षण शिविर) कार्यक्रम चलाया गया है।
इसमें अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि बच्चों को कैसे और आसान तरीके से पढ़ाया जा सके। गुरुवार को जुलाना के खंड शिक्षा कार्यालय में एससीआरटी और हरियाणा शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में एलईपी प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर कृष्ण ने प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बच्चों को किस प्रकार आसान तरीके से पढ़ाया जाएं उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह शिविर हर कक्षा के शिक्षक के लिए दो दिन चलाया हुआ है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक राजबीर शर्मा, सुदेश सहरावत, ज्ञानचंद वर्मा, यजुवीर सिंह मौजूद रहे।

UPTET news