; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

मासिक मूल्यांकन को नोटबुक में अंकित करना होगा अनिवार्य, शिक्षक असमंजस में

फरीदाबाद | प्रदेशशिक्षा विभाग ने स्कूलों को सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के तहत मिले अंकों को चैप्टर के अनुसार नोटबुक में अंकित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत नोटबुक भी स्कूलों को उपलब्ध करा दी गई हैं। अब शिक्षक असमंजस में हैं कि कैसे सभी छात्रों का मूल्यांकन नोटबुक में अंकित किया जाए।
नोटबुक में ज्यादा से ज्यादा 30 छात्रों के मूल्यांकन को नोट करने की व्यवस्था दी गई है। जबकि एक कक्षा में 30 से अधिक छात्रों की संख्या है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस प्रक्रिया पर ही सवाल उठाया है। नोटबुक में अभी तक हुए 10 मासिक परिणामों से संबंधित रिपोर्ट को भी दर्ज करना है। 30 से अधिक छात्रों की रिपोर्ट नोटबुक में दर्ज नहीं कर सकते हैं। ऐसे में संघ का कहना है कि जिन कक्षाओं में 100 से अधिक छात्र हैं। आखिर उनमें से किस 30 का रिपोर्ट नोटबुक में दर्ज करना होगा। संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि एक साल का काम अब दो माह में करने के लिए कहा जा रहा है। 

UPTET news