; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाई तो सेलरी नहीं देगा शिक्षा विभाग

सुरेंद्रजटिया | फतेहाबाद शिक्षाविभाग ऑनलाइन बायोमैट्रिक मशीन द्वारा अटेंडेंस नहीं लगाने वाले कर्मचारियों की सेलरी रुकेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (प्रशासन) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है।
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों कार्यालय के अपने कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करवाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ बायोमैट्रिक मशीन लगवाई गई है लेकिन पिछले काफी समय से अध्यापक स्टाफ सदस्य बहानेबाजी करके ऑनलाइन अटेंडेंस शिक्षा विभाग को नहीं भेज रहे है।

प्रतिदिन केवल 20 से 50 फीसदी स्टाफ ही ऑनलाइन अटेंडेंस लगा रहे है बाकी अन्य स्टाफ स्कूल के हाजिरी रजिस्टर में ही अपनी इंट्री दर्ज करवा रहे है। स्कूल के रजिस्‍टर में हाजिरी लगाने वाले कुछ अध्यापकों स्टाफ का कहना है कि उनके स्कूल की मशीन सही ढंग से काम नहीं कर रही है तो कुछ इंटरनेट कनेक्शन नहीं चलने की बात कहते है। अब शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (प्रशासन) ने अपने आदेश में साफ कहा है कि जो कर्मचारी बायोमैट्रिक मशीन से ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाता स्कूल मुख्याध्यापक कार्यालय प्रभारी को उसे सेलरी जारी नहीं करेगा। यदि किसी स्कूल में मशीन इंटरनेट सही ढंग से नहीं चल रहा है तो इसके लिए निदेशालय की आईटी सैल से संपर्क कर सकते है।

पहलेगंभीरता से नहीं लेते थे आदेशों को : सिहाग

डिप्टीडीईओ दयानंद सिहाग ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल मुख्याध्यापकों को कई बार आदेश जारी कर ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए कहा गया है लेकिन स्कूल स्टाफ इसे गंभीरता से नहीं लेता। अब निदेशालय ने अपने आदेश में साफ कहा है कि जो कर्मचारी ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाएगा उसे सेलरी जारी की जाएं। 

UPTET news