; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्री-नर्सरी के लिए फील्ड में उतरेंगे प्राइमरी शिक्षक

सुरेश कामरा, पटियाला
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बाल दिवस के अवसर पर शुरू होने वाली प्री-नर्सरी क्लास के लिए अब स्कूल शिक्षक गांवों की पंचायत सहित घर घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे।
जागरूक करने के दौरान शिक्षक पंचायतों सहित पेरेंटस को बताएंगे कि अब वे तीन साल तक के बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा सकते हैं। 25 अक्टूबर से दाखिल प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब 3 से 6 साल तक के बच्चों को प्री-नर्सरी क्लास में रखा जाएगा, जबकि उसके बाद उनको प्राइमरी क्लास में दाखिल किया जाएगा। इससे पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल में 5 से 6 साल तक के बच्चों को दाखिल किया जाता था। पांच साल से कम उम्र के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में चल रही प्री-नर्सरी क्लास में दाखिला लेकर वहां के परमानेंट स्टूडेंट बनकर रह जाते हैं।
31 अक्तूबर को एक दिवसीय वर्कशाप
शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से जारी किए पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि प्री-नर्सरी स्कूलों में दाखिल करने वाले बच्चों की संभाल का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारियों सहित ब्लॉक प्राइमरी आफिसर, डाइट ¨प्रसिपल सहित प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का होगा। इस संबंध में एक वर्कशाप पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली आफिस में 31 अक्टूबर को रखी गई है। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी व सेकेंडरी, डाइट ¨प्रसिपल, पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब के जिला को-आर्डीनेटर, बीएमटी शामिल होंगे।
शिक्षकों की ड्यूटी लगाई : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी दर्शन लाल सेतिया ने बताया कि प्री नर्सरी क्लास के लिए 25 अक्तूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राइमरी शिक्षकों सहित जिन स्कूलों में 20 से कम बच्चे पढ़ रहे हैं, के शिक्षकों को कहा गया है कि वे पंचायतों सहित अभिभावकों को जागरुक करें और प्री-नर्सरी क्लास में दाखिल होने की प्रक्रिया की जानकारी दें।
शिक्षक करेंगे पूरा सहयोग : कंबोज

ईटीटी (टीईटी पास) अध्यापक यूनियन के प्रदेश प्रधान अमरजीत ¨सह कंबोज ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में शुरू होने वाली प्री-नर्सरी कक्षाओं के लिए बच्चों को दाखिल करवाने के लिए शिक्षक पूरा सहयोग देंगे। हाल ही में शिक्षकों की यूनियनों के बनाए गए शिक्षा बचाओ मंच के साथ जुड़ी यूनियनों की जिला स्तर पर मी¨टग करके विचार किया जाएगा कि शिक्षक इसमें कैसे सहयोग कर सकते हैं। वे पंचायतों के अलावा घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे बच्चों को प्री-नर्सरी कक्षा में दाखिल करवाएं।

UPTET news