; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियुक्ति और निष्कासन में उलझे जेबीटी शिक्षक

जागरण संवाददाता, कैथल : जेबीटी अध्यापकों की 2011 और 2013 में भर्तियों की अब संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसको लागू करने के लिए सरकार द्वारा जो नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं उनको रद करने का फैसला भी लिया है। अब नए सिरे से भर्ती हुए जेबीटी की संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

डीईओ से बातचीत के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त

जागरण संवाददाता, कैथल: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) निर्मल तनेजा के साथ हुई बातचीत के बाद अपना दो दिनों से चला आ रहा धरना समाप्त कर दिया।

अंग्रेजी पढ़ानी है तो पहले खुद पढ़ी होनी चाहिए: राजस्थान हाई कोर्ट

राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के मद्देनजर एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए वो विषय पढ़ा होना अनिवार्य है जिसे वह छात्रों को पढ़ाएंगे.

हरियाणा में 1259 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की गई नौकरी

जेएनएन, चंडीगढ़। लंबी अदालती जंग के बाद हाल ही में नियुक्ति पाने वाले साढ़े नौ हजार जेबीटी शिक्षकों में से 1259 की नौकरी खत्म होगी। हाई कोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग ने वर्ष 2011 और 2013 की संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाई है। ऐसे में लोअर रैंक वाले हरियाणा से 1017 और मेवात काडर के 242 जेबीटी शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

UPTET news