; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की समय अवधी घटाने पर शिक्षकों में रोष

 जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में समय अवधि घटाने पर शिक्षकों में रोष है। बोर्ड ने परीक्षा समय 3 घंटे से घटाकर 2:30 घंटे कर दिया है। बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा तिथि भी निर्धारित कर दी है।
परीक्षा केंद्रों में परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 27 जनवरी को रोहतक में राज्य स्तर पर बैठक करके विरोध करने का फैसला लिया जाएगा।

बोर्ड द्वारा सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के बाद इस साल मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान समय अवधि घटा दी गई है। जिससे छात्रों को परीक्षा में प्रश्नपत्र हल करने के लिए कम समय मिलेगा। इससे स्कूलों में तैनात शिक्षक भी ¨चता में है। क्योंकि परीक्षा में कम समय मिलने से कहीं परीक्षा खराब न हो जाए।

जेबीटी शिक्षक व डाक्टर दोनों ने किया 70 बार से ज्यादा रक्तदान
यह भी पढ़ें

15 मिनट पेपर पढ़ने में चला जाता है

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा अवधि कम करके तुगलकी फरमान जारी किया है। दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों को 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने में चले जाते हैं। जबकि बोर्ड को परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट करने चाहिए थे। अगर बोर्ड ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए 27 जनवरी को रोहतक में बैठक रखी गई है जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

सुनील यादव, जिला प्रधान, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ

UPTET news