; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अध्यापक का तबादला होने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, नूंह: खंड के गांव जरगाली स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के गेट पर बुधवार को ग्रामीणों ताला जड़ दिया। स्कूल से अध्यापक के तबादले से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में दोबारा अध्यापक का तबादला किया जाए।


राजकीय मिडिल स्कूल जरगाली में बुधवार सुबह अध्यापक अनील कुमार का तबादला होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण दीनदार, जान मोहम्मद, सफी मोहम्मद, नूरू, सहजाद पहाट, तालीम खान, साजिद, दीन मोहम्मद, हनीफ, खुर्शीद, सुभाष, रतीराम आदि ने बताया कि अनील कुमार अध्यापक मैथ्स और साईंस पढ़ाता था और बच्चों की परीक्षा बिलकुल नजदीक है। इस दौरान अध्यापक का तबादला करना गलत है। कोई दूसरा अध्यापक भी स्कूल में मैथ्स और साईंस नहीं पढ़ा सकता।

गैरहाजिर अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस
यह भी पढ़ें

समस्त गांव वालों की मांग है कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अनील कुमार अध्यापक को इसी स्कूल में रखा जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमारे बच्चों का पूरा साल खराब हो जाएगा। वहीं जब इस बारे में अनील कुमार अध्यापक से बात की गई तो उन्होने बताया कि मेरे लिए उच्च अधिकारियों के आदेश की पालना करना जरूरी है। खंड शिक्षा अधिकारी नगीना ने राजकीय मिडिल स्कूल नागल मुबारिकपुर में अटैच किया है तो मुझे वहीं पर काम करना होगा। अगर उच्चाधिकारी मुझे इसी स्कूल वापिस भेजते है तो दोबारा से अपना कार्यग्रहण करने के लिए तैयार हूं। वहीं ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए करीब एक घंटे बाद स्कूल के गेट से ताला खोल दिया।

UPTET news