शिक्षा का अधिकार के नियम 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क
दाखिला के आवेदन पूरे हो चुके हैं। सिरसा खंड के निजी स्कूलों में मंगलवार
तक कक्षा दूसरी से 12वीं कक्षा में दाखिला के लिए 1802 फार्म जमा हुए।
मंगलवार को नियम 134-ए के तहत आवेदन का अंतिम मौका था। मंगलवार को खंड
शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दाखिला के लिए 302 फार्म जमा हो गए। इस प्रकार
कुल फार्म संख्या 1802 तक जा पहुंची है। आगामी 15 अप्रैल को असेसमेंट
टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
जरूरी बात: 13-14 अप्रैल को मिलेंगे रोल नंबर
शिक्षा विभाग की ओर से अब 15 अप्रैल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया
जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आगामी 13 व 14 अप्रैल को संबंधित खंड शिक्षा
अधिकारी कार्यालय में ही रोल नंबर का वितरण किया जाएगा। रोल नंबर पर फोटो
भी चिपकानी होगी, इसलिए रोल नंबर लेने के लिए अभिभावकों को दो फोटो साथ
लानी होगी।
दािखला फार्म लेने की प्रक्रिया पूरी
नियम
134-ए के तहत आवेदन फार्म स्वीकार किए जा चुके हैं। मंगलवार शाम साढ़े 4
बजे तक 1802 फार्म आ चुके हैं। अब आगामी 13 व 14 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा
के लिए रोल नंबर का वितरण किया जाएगा।'' आत्म प्रकाश मेहरा, खंड शिक्षा
अधिकारी, सिरसा।
रानियां में 666 सीटें, 510 फार्म जमा
रानियां | शिक्षा का अधिकार के नियम 134-ए के तहत प्राइवेट
स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले के आवेदन के लिए आखिरी दिन खंड के 22 स्कूलों
में 666 सीटों के लिए कुल 510 फार्म भी जमा हुए। निजी स्कूलों में कक्षा
दूसरी से बारहवीं तक के दाखिले के अब शिक्षा विभाग ने 13 अप्रैल को इन सभी
विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी करने हैं और विभाग की तरफ से 15 अप्रैल को
प्रवेश परीक्षा होगी। रानियां शिक्षा विभाग से बालू राम ने कि बताया कि खंड
के अंतर्गत 22 स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में कुल 666 सीटें नियम 134-ए के
तहत खाली है। इसके लिए सभी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए फार्म जमा
हो गए है। आखिरी दिन होने के कारण कार्यालय में फार्म जमा कराने वालों की
लाइन लगी हुई थी। इन सभी विद्यार्थियों की 15 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा
होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को रोल नंबर रानियां खंड
शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से वितरित किए जाएंगे।