; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बैठक कर टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी का जताया विरोध

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव
शहर के कॉलेजों में मंगलवार को टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर प्राध्यापकों की बैठक हुई। यहां प्राध्यापकों का कहना है कि विभाग का इस प्रकार ट्रांसफर पॉलिसी करना उचित नहीं है, वे इसका विरोध करते हैं।
बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी की योजना बनाई है।
इसके तहत जिस विषय की परीक्षा के परिणाम बेहतर नहीं आए, उस विषय के प्राध्यापक का ट्रांसफर कर दिया जाएगा। निर्देश के अनुसार कॉलेज प्रबंधन को प्राध्यापक का एसीआर अकैडमिक रेकॉर्ड देना होगा, जिसमें प्राध्यापकों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर प्राचार्य को रेकॉर्ड तैयार कर विभाग को भेजना होगा। रेकॉर्ड और विषय के परीक्षा परिणाम पर निर्धारित होगा कि प्राध्यापक का ट्रांसफर होगा या नहीं। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2018 के तहत ऐसा किया जाना है। साथ ही यदि प्राध्यापक क्लास में समय से नहीं पहुंचते हैं तो छात्र उसकी शिकायत महाविद्यालय के प्राचार्य को कर सकते हैं।

UPTET news