; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर टीजीटी-पीजीटी पात्र अध्यापकों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

तीन साल से लंबित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने की मांग करते हुए टीजीटी-पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम विधायक कुलवंत बाजीगर के कार्यालय में उनके निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिला प्रधान रणजीत सीड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से टीजीटी-पीजीटी विषय के लगभग 12 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि आज लगभग 3 वर्षों से अधिक का समय बीत चुका है परंतु आयोग की ओर सेे शिक्षक भर्ती को पूरा नहीं किया गया, जबकि शिक्षक भर्ती का 70 से 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सीड़ा ने आरोप लगाया हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को रोके हुए है और उनके संगठन द्वारा बार-बार संपर्क किए जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिसके चलते लाखों युवा पात्र अध्यापकों में भारी रोष है। संगठन की ओर से निर्णय लिया गया है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करवाया जाए।

UPTET news