; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरा नहीं कराने पर अध्यापकों में रोष

अपनी मांगों को लेकर रविवार को पात्र टीजीटी पीजीटी अध्यापक संगठन के लोगों ने रोष व्यक्त किया। अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए अध्यापक विधायक बख्शीश सिंह के आवास पर पहुंचे।
लेकिन जब वहां विधायक नहीं मिले तो सभी अध्यापक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी को ज्ञापन देने पहुंचे। गोगी ने कांग्रेस सरकार आने पर सभी मांग पूरी करने का अाश्वासन दिया।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर टीजीटी- पीजीटी अध्यापक संगठन की मांगों को नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन कर्मियों को बेरोजगार करना चाह रही है। गोगी ने कहा कि भाजपा बेरोजगार लोगो को कोई रोजगार न देकर उनका रोजगार छीनना चाह रही है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से लंबित पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया जा रहा,जिससे शिक्षक वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार झूठ की राजनीति करके लाखों रोजगार प्राप्त लोगो को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मान ने बताया कि उनके संगठन के सदस्य मांगों को लेकर 26 जून से पंचकूला में धरने पर बैठे हुए हैं। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन सुरजीत राणा, जितेंद्र चोपड़ा, हरजिंदर सिंह, ओम दत्त सहित मौजूद रहे।

रोष

पीजीटी अध्यापकों को विधायक नहीं मिले तो कांग्रेस महासचिव को सौंपा मांगों का ज्ञापन

असंध. मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी को ज्ञापन सौंपते अध्यापक।

UPTET news