; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

पीयू की सख्ती.. रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत लिया सामान शिक्षकों को कराना होगा जमा

चंडीगढ़। पीयू ने साफ कर दिया है कि रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत खरीदा गया सामान रिसर्च से जुड़े शिक्षक अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। उस सामान को संबंधित विभाग में जमा कराना होगा और जमा करवाए हुए सामान की एनओसी लेनी होगी।

शहर के सरकारी स्कूलों को नए साल में मिलेंगे 137 टीजीटी शिक्षक

चंडीगढ़। यूटी शिक्षा विभाग के पास पंजाब और हरियाणा से 137 टीजीटी (मास्टर-मिस्ट्रेस) पदों पर डेपुटेशन के लिए शिक्षकों की सूची आ गई है। शिक्षा विभाग जनवरी में बैठक कर शहर के सरकारी स्कूलों में इनकी

नई भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा , भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए भर्ती बोर्ड पहले ही है स्वीकृत

चंडीगढ़. शिक्षा विभाग ने नई भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके जब वित्त विभाग पंजाब को भेजा है। उस पर वित्त विभाग द्वारा अपेक्षित भर्ती के लिए पदों की मांग को जायज ठहराने के लिए कुछ विशेष प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए कहा गया। इनमें अध्यापकों की तरक्कियां और रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया प्रमुख थी।

एडिड कॉलेजों के शिक्षक और गैर शिक्षक यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षक व गैर शिक्षक यूनियन ने अपनी मांगों के लिए एक बार फिर आवाज उठाई है। यूनियन नेताओं का आरोप है कि सरकार के आदेशों के छह महीने बाद भी उनको अधिकार नहीं मिल पाया है।

UPTET news