; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

दो और जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज : हरियाणा teachers Latest News updates

संवाद सहयोगी, पलवल : वर्ष 2011 में फर्जी तरीके से नियुक्त हुए जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) शिक्षकों में दो और शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने पदम ¨सह व उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इससे पहले मामले में हसनपुर थाना पुलिस ने 23, हथीन थाना पुलिस ने 22, सदर थाना पुलिस ने 15, चांदहट थाना पुलिस ने 29, नगर थाना पुलिस ने दो व होडल थाना पुलिस छह जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। ये सभी शिक्षक उक्त थाना क्षेत्रों में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात हैं।

छात्राओं से छेड़छाड़ में दो शिक्षकों को पांच-पांच साल की कैद : हरियाणा teachers Latest News updates

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार दिए गए दो शिक्षकों को मंगलवार को पांच-पांच वर्ष कैद व 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। विशेष कोर्ट ने शिक्षक अशोक (55) और मुकेश (30) को दोषी करार दिया। यह घटना सेक्टर 38 (वेस्ट) ड्डूमाजरा स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई थी।

जेबीटी शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू : : हरियाणा teachers Latest News updates

नगर के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में जेबीटी शिक्षकों का क्लास तीन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में खंड के 40 स्कूलों में पढ़ाने वाले जेबीटी शिक्षक भाग ले रहे हैं। जिन्हे छात्रों की मानसिकता को प्रखते हुए शिक्षण कार्य को करने की विधि बताई जा रही है। 

लाइट न रहने पर भी एजुसेट पर होगी पढ़ाई : हरियाणा teachers Latest News updates

महेंद्रगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब लाइट न रहने पर भी एजुसेट पर पढ़ाई करेंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय शिक्षा सदन पंचकूला ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों और मुख्य अध्यापकों को बैटरी
और यूपीएस खरीदने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ये व्यवस्था उन्हीं स्कूलों में लागू होगी जहां पर एजुसेट चालू हालत में हैं।

तबादले का आधार अंक : हरियाणा teachers Latest News updates

नीति के मुताबिक तबादले का आधार अंक भी बनेंगे। उम्र के 80 नंबर
रखे गए हैं जबकि 20 नंबर अन्य कैटेगरी मसलन महिला, विधवा,
बीमारी, जोड़ा या अन्य से संबंधित रखे गए हैं। अगर किसी ने

मांगे मनवाने को अध्यापकों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन : हरियाणा teachers Latest News updates

जागरण संवाददाता जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आरएमएसए में शिफ्ट किए गए पीजीटी अध्यापकों को वापस मूल शिक्षा विभाग में लेने व इनका वेतन तुरंत जारी करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जींद को ज्ञापन सौंपा ।

केयू ने घोषित किए 6 परीक्षाओं के परिणाम : हरियाणा teachers Latest News updates

कुरुक्षेत्र। केयू की परीक्षा शाखा ने मंगलवार को 4 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित एमएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक इन्स्टरूमैन्टेशन चतुर्थ सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन व अप्रैल 2015 में आयोजित विशारद प्रथम तथा दिसम्बर 2014 में आयोजित बी आर्किटैक्चर तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम

प्रदेश में 69 केंद्रों पर पेपर रद : हरियाणा teachers Latest News updates

भिवानी (ब्यूरो)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेंकेंडरी और सीनियर सीनियर सेकेंडरी के सेमेस्टर इम्तिहान में कई परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल हुई। परीक्षा में बाहरी हस्तक्षेप की रिपोर्ट के बाद शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के 69 केंद्रों पर मंगलवार को हुई अंग्रेजी की परीक्षा को रद करने का निर्णय लिया है।

पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता के फैसले का ठोस आधार तैयार करने में जुटी सरकार सरकार और कानूनविदों के साथ चल रहा लगातार मंथन : हरियाणा teachers Latest News updates

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता के फैसले को दमदार साबित करने के लिए सरकार ठोस आधार तैयार करने में जुट गई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी रहे, लेकिन सरकार पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता के निर्णय से किसी सूरत में नहीं पलटेगी। कानूनविदों के साथ हो रही मंथन बैठकों में सरकार ने यह पूरी तरह से

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही नकल के 495 केस, 69 सेंटरों पर परीक्षा रद्द : हरियाणा teachers Latest News updates

भिवानी : 10वीं और 12वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन ही प्रदेश भर में नकल के 495 केस पकड़े गए। 69 परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा नकल होने और बाहरी हस्तक्षेप रहने की वजह से परीक्षा रद्द की गई। भिवानी और रोहतक में 136 केस पकड़े हैं। रोहतक के सांपला में शिक्षक वीरभान को ड्यूटी से रिलीव कर दिया है। 

यूजीसी नेट के नतीजे घोषित : हरियाणा teachers Latest News updates

नई दिल्ली : सीबीएसई ने जून में हुई यूजीसी की राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा (नेट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा 28 जून को हुई थी। छात्र वेबसाइट cbsenet.nic.in पर परिणाम जान सकते हैं। वहीं दिसंबर 2015 नेट परीक्षा 27 दिसंबर को होगी।

UPTET news