; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अपनी मांगों के समर्थन में जेबीटी शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भिवानी: जेबीटी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लघु सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र भेजा। प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ उप प्रधान आजाद ¨सह ने किया।

अध्यापकों ने दिया मांगों को लेकर डीईओ को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल ने जिला प्रधान बलबीर ¨सह की अगुवाई में प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

डाटा ऑनलाइन नहीं होने पर रूक सकता नवंबर का वेतन

जागरण संवाददाता, जींद : काफी संख्या में शिक्षकों का एचआरएमएस में डाटा ऑनलाइन नहीं होने के कारण नवंबर का वेतन रूक सकता है। डाटा ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। ज्यादातर सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था नहीं होने के कारण अध्यापकों को बाहर दुकानों पर 500 से एक हजार रुपये देकर डाटा ऑनलाइन करवाना पड़ रहा है।

NCERT शिक्षक सहायक व कनिष्ठ परियोजना साथी के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Central Institute of Educational Technology ( CIET), National Council Of Educational Research And Training (NCERT) ने शिक्षकों के सहायक और कनिष्ठ परियोजना साथी के कुल 26 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

UPTET news