; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

चंडीगढ़ः अभिभावकों को तय की गई स्कूल फीस ही देनी होगी, तैयारी कर लें

चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में इस सत्र से पंजाब फीस रेगुलेशन एक्ट लागू नहीं होगा। इस कारण अभिभावकों को स्कूलों की ओर से तय फीस ही देनी होगी। शिक्षा विभाग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस एक्ट को लागू करने के लिए प्रपोजल भेजा है। इसकी अनुमति एमएचआरडी की ओर से नहीं दी गई है।

134 ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों का नहीं होगा दाखिला, पढ़ रहे बच्चों का कटेगा नाम

टोहाना(सुशील सिंगला): प्राईवेट स्कूल सांझा मंच का कहना है कि, 134 ए के तहत आने वाले बच्चों को अन्य निजी स्कूलों की तरह ही दाखिला नहीं मिलेगा और जो बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं, उनके भी नाम काट दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षाविभाग ने अभी तक इन बच्चों की पढ़ाई की फीस स्कूलों को नहीं भेजी है।

30 को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे कर्मचारी : सुजान

 जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना शुक्रवार को 28वें दिन भी जारी रहा। आज धरने पर जींद जिले के कर्मचारी मेवा ¨सह, बलवान ¨सह, दलशेर ¨सह को तालमेल कमेटी के सदस्य जयपाल ¨सह, सुनीलपाल व गुलजारीलाल ने फूल माला पहनाकर धरने पर बैठाया। अनिश्चितकालीन धरने को अखिल भारतीय किसान सभा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, एसएफआई ने भी अपना समर्थन दिया।

विभागों की परफार्मेंस की मासिक समीक्षा 15 को

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

शीतकालीन अवकाश रद्द को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध

शीतकालीनअवकाश के दौरान बुधवार को प्राथमिक अध्यापकों की छुट्टियां रद्द होने का विरोध करने पहुंचे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने अवकाश को बहाल करने की मांग की।

UPTET news